सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्यालय की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, शिकायत को संज्ञान में लिए अधिकारी

Date:

प्रतापगढ़। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील रानीगंज में आयोजित किया गया। रानीगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 297 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 137 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 69, विकास से 34 एवं 57 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामसभा नरायनपुर के ग्राम प्रधान ने शिकायत किया कि प्राथमिक विद्यालय की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया, शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि अवैध कब्जा हटाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता माया राम निवासी ग्राम भागीपुर ने शिकायत किया कि चकमार्ग संख्या-308 को आस-पास के लोगों ने जोतकर अपने खेतों में मिला लिया जाय, उक्त शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर चकमार्ग पर से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये नही तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ताओं के शिकायतों के निस्तारण में जो आख्या अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा प्राप्त होती है उस आख्या का परीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों एवं अधिकारियों के कोरोना वायरस की जांच का परीक्षण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...