लाॅकडाउन पूरी तरह से फ्लाप इसलिए मरकज़ निज़ामुद्दीन के मुद्दे को हवा दे रही है हुकूमत: नफ़ीस ख़ान नदवी

देहली मरकज़ निज़ामुद्दीन पर सियासत इस लिए भी हो रही है कि हुकूमत का लाॅकडाउन पूरी तरह फ्लाप हो चुका है,

जितनी मौतें कोरोना की वजह से नहीं हुई हैं उस से ज़्यादा मौत लाॅकडाउन की वजह से हो चुकी हैं, लाखों इंसान सड़कों पर बे-सहारा पड़े हैं उनकी तरफ से का हटाना भी ज़रूरी है।

और सबसे बड़ी वजह यह है कि लाॅकडाउन के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, हुकूमत और मीडिया ने हिन्दू मुस्लिम का खेल खेल दिया अब शायद जनता टी वी देखे और लाॅकडाउन का पालन करे।

और कुछ चैनल की TRP कम हो रही थी और कुछ जर्नलिस्ट्स की सलाहियत ज़ाया हो रही थी, उम्मीद है कि इनको इस से इस लाॅकडाउन में कुछ आक्सीजन मिल जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *