रानीगंज/प्रतापगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रांत, उत्तर प्रदेश के छात्र सेवक सूरज उपाध्याय व टीम के समाजसेवी प्रिंस जायसवाल के सहयोग से विकास-खंड क्षेत्र गौरा के ग्राम सभा रामापुर के हरिजन बस्ती, यादव बस्ती व अन्य कस्बों में जो ग्रामवासी मॉस्क और साबुन से वंचित रह गये थे उनको छात्र सेवक सूरज उपाध्याय व समाजसेवी प्रिंस जायसवाल के सहयोग से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मॉस्क और साबुन वितरण किया गया। सूरज उपाध्याय ने समस्त ग्रामवासियों से यह अपील भी किया गया कि सभी ग्रामवासी किसी भी काम को करते समय अपने मुंह को मॉस्क से ढंककर रखे।
सूरज उपाध्याय ने कहा कि आप सभी कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से करीब 20 सेकेंड तक अच्छे से अपने हाथों को और मुंह को धुलकर तभी कुछ भी कुछ खाये नही तो कोरोना फैल सकता है। सूरज उपाध्याय के द्वारा ग्रामवासियों से अपील किया गया और समस्त ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी ग्रामवासियों से अनुरोध करता हूँ कि आप सब किसी भी व्यक्ति को अपने आसपास न आने दें और आप सभी ग्रामवासी अगर किसी के साथ रहते हैं तो करीब 2 से 3 मीटर की दूरी बना कर ही रहे जिससे कि आप सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने में मदद कर सकें। अगर वह अन्य व्यक्ति आपके पास है तब जब वह छीकें, खाँसी आये तब उसके मुंह से निकला ड्राप लेट वायु में मिल जाते हैं और आसनी से एक दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं इसलिए मॉस्क मुहं पर लगाये रखने से ड्राप लेट संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति के अंदर य अन्य किसी और के संपर्क में न आ सके।
छात्र सेवक सूरज उपाध्याय ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मॉस्क लगाने के फायदे बताये, और वर्तमान समय में जो वैश्विक महामारी चल रही है इसके बारे में विस्तृत चर्चा भी की गई।
समाजसेवी प्रिंस जायसवाल ने कहा कि अगर किसी भी ग्रामवासियों को कोई भी समस्या होती है और हमे सूचना मिली तो हम आप सभी ग्रामवासियों की जिस लायक है पूरी मदद करेंगे।
इस मौके पर ग्रामसभा के श्री शीतला प्रसाद यादव, श्री अशोक उपाध्याय (नन्हे), श्री राम संजीवन गौतम (बरसाती), श्री चंद्रबली सरोज, श्री गोली पटेल आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।