भीषण सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार चार लोगों की मौत से मचा कोहराम

फतेहपुर। जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खड़े कंटनर से टकरा गई हादसे में कार सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायल हुए सभी लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आया गया जहां इलाज के दौरान दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई इस हादसे में घायल एक महिला और एक बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के झुकरा मजरे सेलावन गांव के रहने वाले 65 वर्षीय राम किशोर अपने पुत्र अमर सिंह (40) बहू शिक्षिका नीलम वर्मा (37), नातिन अनन्या (12), तन्नू (09) व नाती अयान (03) के साथ कार से कानपुर की तरफ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार नीलम वर्मा चला रही थी. सुबह करीब 8.30 बजे खागा कोतवाली क्षेत्र में महिचा मंदिर के पास पहुंचते ही उनकी कार सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई. जिससे कार सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *