आज समाजवादियों के कार्यक्रम में मंच की एक झलक पाने के लिए ये है बच्चों का एक अद्भुत प्रयास… ऐसे संकल्पित भविष्य से ही होगा ‘नव उप्र’ का निर्माण।
बड़ों का हाथ, युवा का साथ, बच्चों का प्यार!

समाजवादी पार्टी का एक कार्यक्रम चल रहा था मंच पर नेता जी भाषण दे रहे थे सामने कार्यकर्ता व जनता नेता जी के विचार को सुन रहे थे पीछे कुछ बच्चे कुर्सी पर खड़े हो कर मंच पर बैठे लोगों को सुन थे कुछ बच्चों को कुर्सी नही मिली तो एक बच्चा खुद बना कुर्सी दूसरे ने उसके ऊपर खड़े हो कर नेता जी के विचार को सुन ओर देख रहा