समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों तमाम शहरों के कार्यकर्ताओं से लगातार विडीयो कॉल कर संपर्क कर रहे हैं।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की प्रयागराज के युवा नेता देव बोस से अखिलेश यादव ने विडीयो काल कर जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व खास तौर से फूलपूर विधान सभा क्षेत्र में पार्टी की गतिविधयों की जानकारी ली।देव बोस ने अखिलेश यादव को प्रदेश सरकार के इशारे पर कर्मचिरीयों के उत्पीड़न की जानकारी दी वहीं असमा जैसे काले क़ानून के अन्तर्गत कर्मचारियों के हक़ मे चलाए जा रहे आन्दोलन को दबाने के लिए यूनियन के पदाधिकारीयों के उत्पिड़न और जेल भेजने की धमकी से भी अवगत कराया।अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा की आप सब एक जूट हो कर प्रदेश के १७ लाख सरकारी कर्मचारियों की लड़ाई लड़ें।देव बोस ने आज एक बैठक कर युवाओं से आहवाहन किया की बहोत जल्द ही सपाई सरकारी कर्मचारियों की हक़ की लड़ाई लड़ने को सड़को पर उतरेंगे।आप सब आन्दोलन के लिए तय्यार रहें।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने बैठक में आबकारी,शिक्षा,बिजली विभाग,जल संस्थान समेत सभी प्रदेश सरकार के अधीन कर्मचारियों के भत्ते समाप्त करने आदि मुद्दे को को गम्भीर मानते हुए आनदोलन को व्यापक स्तर पर चलाने की बात कही।कहा प्रदेश सरकार जन विरोधी हो कर कार्य कर रही है।विडम्बना यह है की लॉकडाउन के दौरान सेवा भाव वाले सपाईयों पर महामारी एक्ट मे मुक़दमे लादे जा रहे हैं और भाजपाईयों को हर तरहा की छूट दी जा रही है वहीं आबकारी विभाग के कर्मचारियों को लगभग ढ़ाई वर्षो से वेतन न दे कर उनका उत्पिड़न किया जा रहा है और जो अपनी आवाज़ उठा रहे हैं उनका जबरन स्थानान्र्तण कर दिया जा रहा है जो हम लोग बरदाश्त नहीं कर सकते।बैठक में पूर्वांचल विधुत कर्मचारी यूनियन के अमल डे सहित युनियनों के नेता शामिल रहे और अखिलेश यादव के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ने और सर्मथन व्यक्त करने पर आभार व्यक्त किया।इस मौक़े पर सै०मो०अस्करी,मो०शारिक़,पीयुष श्रीवास्तव,रोहित यादव,सै०आबिद अली,पंकज पाण्डेय,शिव यादव,अधिवक्ता रुपनाथ यादव,औन ज़ैदी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता मोहम्मद साबिर
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…