आज मजदूर दिवस है लेकिन देश के हालात आज ऐसे है कि मजदूर दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है, उसके पास न तो काम है और न रोटी का इंतेजाम, देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर मजदूरी करने वाले दिहाड़ी मजदूर आज सैकड़ों किलोमीटर या तो पैदल अपने घरों के जा रहे या चोरी छिप कर घर वापसी कर रहे, ऐसे ही कुछ मजदूरों को बस्ती में एक ट्रक में छिपकर जाते हुए पकड़ लिया और उन्हें घर जाने के बजाए कोरेंटाइन कर दिया गया।
वैश्रिव्क महामारी को लेकर जहाँ पूरे देश मे लाँकडाउन चल रहा है और यूपी सरकार अपने राज्यों के मजदूरों जो दुसरे राज्यों मे फँसे है उनको लाने का प्रयास भी कर रही है, दुसरे राज्यों में लाँकडाउन के चलते दुसरे राज्यों मे फँसे प्रवासी मजूदरों को लाने के लिए जो हेल्पलाइन नम्बर प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया गया है वह फोन नम्बर अक्सर व्यस्त बता रहे या तो बन्द बता रहा है जिसके चलते बाहर फँसे लोगौ का सब्र का बाँध टूट रहा है और घर आने के लिए लोग प्राइवेट वाहनो व मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल कर के अपने घर आ रहे है। ऐसा ही प्रवासी मजूदरों का एक जथ्था देर रात को महाराष्ट्र से एक मालवाहक ट्रक में छिपकर बस्ती पहुंचे जिसमे छिपकर बैठे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने कब्जे में लेकर क्वारंटाइन करा दिया है। गौरतलब है कि हर्रैया चेकपोस्ट पर जांच के दौरान यह मजदूर ट्रक में पीछे तिरपाल के बीच में छिपकर बैठे मिले। ट्रक में गोंडा जिले के भी 14 लोग सवार थे। इन सभी को उसी ट्रक से गोंडा भेज दिया गया। शाम को हर्रैया चेकपोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी इसी बीच तेजी से ट्रक संख्या एमएच 05 एएम 0847 बिना पास के लगा हुआ आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने बैरियर पर रोका और जांच की तो उसमें उक्त मजदूर छिपे पाए गए। इसकी सूचना थाना प्रभारी मृत्युंजय पाठक द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा को दी गई। सूचना पर वह भी मौके पर तत्काल पहुंच गए। ट्रक में सवार 12 मजदूरों को उतार कर उनकी जांच कराई गई। इसके बाद हर्रैया के नेशनल इंटर कालेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। ट्रक में सवार गोंडा जिले के कुल चौदह मजदूरों को वहीं से प्रशासनिक निगरानी में उसी ट्रक से गोंडा भेज दिया गया। ट्रक पर सवार लोगों के मुताबिक व वह मुंबई तथा महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में काम करते थे। जहां से वाहन बदल-बदल कर झांसी पहुंचे। वहीं यह इस ट्रक में सवार होकर घर के लिए जा रहे थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा ने बताया कि सभी की थर्मल स्क्रीनिग करा कर क्वारंटाइन करा दिया गया है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…