Railway| बोर्ड़ के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि जल्द ही कुछ नई विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ रेलवे की बातचीत चल रही है। रेलवे ट्रेनों में बढती प्रतीक्षा सूची टिकट बुकिंग पर नजर बनाए हुए है। करीब 40 प्रतिशत ऐसी विशेष ट्रेनें हैं, जोकि भरी हुई जा रही हैं। पहले ऐसी विशेष ट्रेनों की संख्या केवल 30 प्रतिशत थी। ॥ उल्लेखनीय है कि लॉकड़ाउन के बाद एक जून से 200 विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई थीं, लेकिन बीते ढाई महीने के दौरान इनमें बहुत सी ट्रेनें सौ प्रतिशत की बुकिंग पर चल रही हैं जबकि कुछ ट्रेनों में स्लीपर और सामान्य कोच में प्रतीक्षा सूची के टिकट नहीं हैं।
इस पर रेलवे बोर्ड़ के चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि अभी तक चल रही 230 विशेष ट्रेनों की कुल क्षमता की औसतन 80 प्रतिशत बर्थ भरी हुई हैं। कोरोना संकट के कारण तमाम सावधानियों के चलते राज्य सरकारों के सामने नई ट्रेनों को चलाने के लिए चुनौती है, लेकिन फिर भी मांग बढ़ रही है। इस संबंध में राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। जल्द ही कुछ नई विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ॥
रेलवे की नई समय सारणी अप्रैल 2021 में
रेलवे बोर्ड़ चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे की नई समय-सारिणी अप्रैल 2021में आएगी। इस समय-सारिणी में मेल/एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा जरूर होगा। इसको तैयार करने के लिए आईआईटी, मुंबई की मदद ली जा रही है। इसमें मालगाड़़ी, यात्री ट्रेनें और मेंटीनेंस के लिए टाइम कॉरिड़ोर होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रेल रूट 130 किलोमीटर प्रतिघंटे का हो गया है। इसका जुलाई में प्रमाणपत्र मिल चुका है। यह नए समय-सारणी में शामिल होगा। अभी तक इस रूट पर 110किलोमीटर प्रतिघंटे से ट्रेनें चल रही हैं। अब 130किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से फिर वर्ष 2023में 160 किलोमीटर प्रतिघंटे से ट्रेनें चलेंगी॥
रेलवे मेल सर्विस के जरिए अभी तक ड़ाक सेवा की सुविधा मुहैया कराना वाला रेलवे अब धीरे-धीरे पार्सल सर्विस की ओर बढ़ रहा है। इस सेवा के जरिये रेलवे उपभोक्ताओं को घर-घर पार्सल पहुंचायेगा। यह सेवा ड़ाक विभाग की मदद से चलेगी। ड़ाक विभाग उपभोक्ताओं के घर से पार्सल उठाएगा और फिर उसे उपभोक्ता के घर तक पहुंचाएगा। स्टेशन से स्टेशन के बीच की दूरी विशेष पार्सल ट्रेनों के जरिये तय होगी। इसके लिए रेलवे समय-सारिणी वाले विशेष पार्सल ट्रेनें चलाएगा॥। इस संबंध में रेलवे बोर्ड़ के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने आज बेबिनार के जरिये पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस योजना की शुरुआत सेंट्रल रेलवे में की जा चुकी है। अब इसे देशभर में शुरू करने की योजना है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के घर से घर तक पार्सल पहुंचाने की जिम्मेदारी ड़ाक विभाग की होगी। ड़ाक विभाग उपभोक्ता का पार्सल को लेकर जिस स्टेशन पर पहुंचेगा वहां से गंतव्य स्टेशन तक रेलवे समय-सारिणी वाले विशेष स्पेशल ट्रेनों से पार्सल को पहुंचाएगा। फिर यहां से ड़ाक विभाग उपभोक्ता के घर तक पार्सल को पहुंचाएगा। इससे उपभोक्ताओं को बहुत जल्दी सामान मिल जाएगा। इससे उपभोक्ता को पार्सल भेजने में समय की बचत होगी। सेंट्रल रेलवे में योजना की शुरुआत हो गयी है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…