प्रतापगढ़। आज दिनांक 15/06/2020 दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ की नवगठित जिलाकार्यकारिणी, विधानसभा अध्यक्ष तथा प्रकोष्ठों के लोगों को माला पहना कर सम्मानित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा जी ने कहा कि समस्त पदाधिकारीगण अपने कर्तव्यों का पालन करें। पट्टी विधानसभा के गोविंदपुर धुई में दो पक्षों के बीच हुए बलवा, मारपीट तथा आगजनी में सदभाव तथा पीड़ित पक्ष की जानकारी लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल पर जिस प्रकार दो बार फर्जी मुकदमा सत्ता पक्ष के इशारे पर किया गया वहीं सरकार की सहयोगी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा तथा उनके प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भड़काऊ भाषण देने तथा कानून का खुलेआम उल्लंघन करना तथा उन पर कोई कार्यवाही ना करना सत्तापक्ष की मनसा को प्रदर्शित करता है यदि उन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो समाजवादी पार्टी जेल भरो आंदोलन को बाध्य होगी।
जिलाध्यक्ष श्री छविनाथ यादव जी ने कहा कि सभी नये पदाधिकारीगण पार्टी को मजबूत करते हुए माननीय अखिलेश यादव जी को प्रदेश के लोकतंत्र के सर्वोच्च सदन में पुनः मुख्यमंत्री बनाने हेतु संकल्प लें। तत्पश्चात् पूर्व मंत्री तथा जौनपुर के मल्हनी से विधायक स्वर्गीय पारसनाथ यादव जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नवगठित जिलाकार्यकारिणी की सूची-
जिलाध्यक्ष- श्री छविनाथ यादव
जिलाउपाध्यक्ष- श्री लालबहादुर सरोज, श्री इरशाद सिद्दीकी, श्री जीतलाल यादव, श्री जगदीश मौर्य,
जिलामहासचिव- श्री मो.अनीस खान
कोषाध्यक्ष- श्री प्यारेलाल खैरा
जिलासचिव- श्री रमेश पाठक, श्री मो.शमीम,श्री संतोष पटेल, श्री अब्दुल हई, श्री आशुतोष पांडेय, श्री भागीरथ यादव, श्री मानवेंद्र यादव, श्री उमेश चंद्र पाल, श्री शिव बहादुर विश्वकर्मा, श्री मो. अहमद।
जिला कार्यकारिणी सदस्य- श्री भोला चौधरी, श्री शिव बहादुर विश्वकर्मा, श्री बालादीन प्रजापति, श्री संजय सिंह, श्री विकास खंडेलवाल, श्री मो. सगीर, श्री राम अधार यादव, श्री कामता पटेल, श्रीमती शांति सिंह, श्रीमती शबनम, श्रीमती आशा सरोज, श्री रामशिरोमणि यादव, श्री केशव प्रसाद यादव, श्री कमलेश प्रजापति, श्री मोबिन खान, श्री लाल बहादुर यादव, श्री अरविंद यादव, श्री रमाशंकर यादव, श्री मकसूद अहमद, श्री मो.अफसर, श्री सुरेश यादव, श्री राम बहादुर निषाद, श्री अशोक कुमार गौतम, श्री राज नारायण गुप्ता, श्री फिरोज अहमद, श्री गंगादीन भुर्जी, श्री कृष्ण कुमार यादव, श्री लल्लू पाल, श्री अमानत उल्ला, श्री नागेन्दर प्रजापति, श्री रामसेवक सरोज, श्री संजू पटेल, श्री त्रिवेणी यादव, श्री प्रकाश चंद्र उपाध्याय।
नवगठित विधानसभा अध्यक्ष- डॉ.राम बहादुर पटेल सदर, श्री राजकुमार यादव विश्वनाथगंज, श्री क्रांति कुमार सरोज बाबागंज, श्री नूरअकबाल रब्बनी रामपुर खास, श्री रामअवध यादव काका कुंडा, डॉ.शेर बहादुर यादव रानीगंज, श्री राम बचन यादव पट्टी।
नवगठित प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष-
श्रीमती महिमा गुप्ता अध्यक्ष महिला सभा, श्री उमा प्रकाश अग्रहरी अध्यक्ष व्यापार सभा, श्री साबिर अली अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, श्री कृष्ण कुमार यादव अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, श्री मोहम्मद कमरुल हसन अध्यक्ष शिक्षक सभा, श्री बलवंत बहादुर यादव अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, श्री प्रदीप कुमार सरोज अध्यक्ष अनुसूचितजाति/जनजाति, श्री सुरेश यादव अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…