सुन्नी वक्फ बोर्ड के बनाए ट्रस्ट पर जफरयाब जिलानी ने खड़े किए सवाल, देखे ख़बर

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिये यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने ट्रस्ट का गठन कर लिया है 14 सदस्यों वाले इस ट्रस्ट को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम दिया गया है वहीं अब इस पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं, बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक और सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा बनाये गए ट्रस्ट पर सवालिया निशान खड़े किये हैं जफरयाब जिलानी का कहना है कि वक्फ एक्ट के तहत वक्फ बोर्ड कोई मैनेजिंग कमेटी या मुतावल्ली तो बना सकता है, लेकिन वक्फ बोर्ड वक्फ कानून के मुताबिक किसी नये ट्रस्ट का गठन नहीं कर सकता।

काफी लंबे समय तक अयोध्या विवाद सुर्खियों का सबब बना रहा है इस मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि सरकार की ओर से देने का आदेश दिया गया था सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड को जमीन अयोध्या की तहसील सोहावल के धन्नीपुर गांव में दी जा चुकी है मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठनअब सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उस भूमि पर मस्जिद निर्माण के लिए 14 सदस्यीय इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नामक ट्रस्ट का गोपनीय तरीके से गठन भी कर लिया है हालांकि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अभी इस ट्रस्ट के सदस्यों के नामों का ऐलान नहीं किया है। वहीं सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने इस ट्रस्ट के गठन के ऊपर सवाल खड़े किये हैं जिलानी का कहना है की अयोध्या मामले के फैसले में कोर्ट के मुताबिक यह साफ लिखा हुआ है कि 5 एकड़ भूमि गवर्नमेंट सुन्नी वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर करेगी लिहाजा सुन्नी वक्फ बोर्ड को सरकार की ओर से मिली जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज किया जाना चाहिये इसके लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड कोई एक कमेटी बना सकता है और मुतावल्ली नियुक्त कर सकता है, लेकिन वक्फ एक्ट के तहत किसी नए ट्रस्ट का गठन नहीं कर सकता है जफरयाब जिलानी ने अपने बयान में कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत और कानून के ऐतबार से इस मामले में पहले ही अपनी बैठक के दौरान लखनऊ में प्रस्ताव पास कर चुका है प्रस्ताव के मुताबिक मस्जिद के बदले में कोई दूसरी भूमि नहीं ली जा सकती है इसको लेकर रिव्यू पिटीशन भी दाखिल की गयी थी जिलानी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड कानून के जरिए बनाई हुई एक बॉडी है न कि मुसलमानों की नुमाईंदगी करने वाली जमात है।
गौरतलब है कि अयोध्या विवाद का फैसला आने के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड और मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई बड़ी मुस्लिम संस्थाएं मस्जिद की जमीन के बदले कोई दूसरी भूमि लेने पर असहमति जता चुकी हैं जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रिव्यू पिटिशन के माध्यम से चैलेंज भी किया गया था रिव्यू पिटिशन को कोर्ट ने खारिज कर दिया था अब ऐसे में अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए मिली 5 एकड़ भूमि पर सुन्नी वक्फ बोर्ड तैयारियों में जुट गया है जिसको लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 14 सदस्यों वाले एक इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से ट्रस्ट का गठन कर लिया है माना जा रहा है कि इस ट्रस्ट के माध्यम से अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे, जिसकी पहली बैठक अगले हफ्ते लखनऊ में होनी है।

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 months ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

4 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

4 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

4 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

4 months ago