समाजवादी पार्टी के निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे कोरोना महामारी में हो रहे पुलिसया उत्पीड़न सहित पाँच सूत्रिय ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन पर कोरोना महामारी की आड़ में हो रहे पुलिसया उत्पीड़न रोकने सहित अन्य मांगों से अवगत कराते हुए इसे रोकने की मांग की गई।ज्ञापन में आरोप लगाया गया की पुरे जनपद में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा फर्ज़ी मुक़दमा दर्ज कर फंसाया जा रहा है।किसानों व ग़रीबों को हैलमेट के नाम पर जागरुक करने के बजाए मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है।दो दिन के बेबी लॉकडाउन शनिवार व रविवार को गाँव व दूर दराज़ से मुक़दमे के सिलसिले में आने वालों को जाँच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है।वहीं श्रीमती पानकली यादव द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर निष्पक्ष जाँच कराकर उनके पति चन्द्र मोहन व बेटे के खिलाफ दर्ज धारा ३०७ आई पी सी की धारा को खत्म किया जाए।वहीं कोरांव के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदेव निडर को १८८की धारा लगा कर पुलिसया उत्पीड़न को रोका जाए।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सौंपे ज्ञापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी बेगुनाह का उत्पीड़न पुलिस द्वारा नहीं किया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में कृष्णमुर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,रामदेव निडर,लालजी यादव,रविन्द्र यादव रवि,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,मो०ज़ैद,रोहित यादव,कुलदीप यादव,त्रिभूवन यादव आदि मौजूद रहे।
संवाददाता मोहम्मद साबिर
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…