समाजवादी पार्टी 2022 मे होने वाले विधान सभा चुनाव की तय्यारी मे अभी से एक जुट हो कर भाजपा से मुक़ाबला करने की तय्यारी में जुट गई है।शहर दक्षिणी विधान सभा में नव वर्ष की पार्टी मे सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए भाजपा नीतियों पर जमकर हमला बोला।शहर दक्षिणी विधान सभा में मो०ग़ौस द्वारा आयोजित चोखा बाटी पार्टी में जहाँ कार्यकर्ताओं की नूतन वर्ष की बधाई दी गई वहीं भाजपा सरकार मे सपाईयों को फर्जी मुक़दमे मे फंसाने के आरोप के साथ कोरोना के बहाने लोगों के साथ दोहरा मापदण्ड अपनाने का आरोप भी लगाया गया।
नव वर्ष की पार्टी में मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़,ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,नगर महासचिव रविन्द्र यादव,महिला सभा की नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव,शिक्षक सभा के ज़िलाध्यक्ष संतोष यादव,अधिवक्ता सभा के ज़िलाध्यक्ष राकेश यादव,अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल,पूर्व नगर अध्यक्ष के के श्रीवास्तव व पूर्व नगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद का कार्यक्रम मे फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।वक्ताओं ने जहाँ 2022 के विधान सभा चुनाव मे हर एक व्यक्ति को अखिलेश यादव बन कर एक एक बूथ और सेक्टर में समाजवादी परचम लहराने का मंत्र दिया वहीं भाजपा की नीतियों को पूंजीपतियों के लिए बताते हुए जम कर हमला बोला।सभी ने कोरोना के बहाने सपाईयों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।कहा गया की सपाईयों को महामारी एक्ट लगा कर जेल भेजा जाता है वहीं भाजपा के नेता और मंत्री कोविड का उलंघन करते हुए बड़े बड़े आयोजन में भीड़ लगा कर महामारी फैलाते रहते हैं उन पर प्रशासन आँखे मूंदे रहता है।पार्टी नेताओं ने नव वर्ष की मंगलकामना के साथ सभी को अभी से विधान सभा चुनाव में जुट जाने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन मो० गौस ने किया।नूतन वर्ष की पार्टी में बब्बन द्वबे,भोला गुप्ता,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,प्रभात कुमार,महबूब उसमानी,ननकऊ यादव,महावीर यादव,सै०मो०अस्करी,अशोक गुप्ता,घन्श्याम गुप्ता,परवीन केसरी,अंकित विश्वकर्मा,मशहद अली खाँ,मंजू यादव,सुरेखा यादव,निशा शुक्ला,गुड्डी यादव,संतोश यादव,मोइन हबीबी,नन्दलाल नन्दा,नेम यादव,जी एस यादव,अनिल यादव,ब्रिजेश केसरवानी,जयभारत यादव,काशान सिद्दीकी,श्यामू यादव,विजय महतो,आसिफ हुसैन,शानू हाशमी,अखीलेश गुप्ता गुड्डू,बच्चा यादव,वीरु पासी,यथांश केसरवानी,मो०ज़ैद,अरशद नकवी,अब्बन नकवी,रॉबिन लोहिया गीहार,आशीष यादव लल्ला,अक्कुन अंसारी,अभिषेक रंजन,रविन्द्र गुप्ता,आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।
साबिर अली की रिपोर्ट
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…