रानीगंज/प्रतापगढ़। बाराही धाम चौहर्जन रानीगंज में शुक्रवार को फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनऔषधि की दवा और सरकारी दवा तथा महिलाओं के लिए पैड आदि वितरण किया गया वही कुछ महिलाओं ने डॉक्टरों को बताया कि इससे पहले हमने कभी पैड नही इस्तेमाल किये है
क्षेत्र के लोगो ने विधायक धीरज ओझा शुक्रिया अदा किया जो क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाये
इस अवसर पर डाक्टर त्रिलोचन मिश्रा , डाक्टर श्याम गौतम डाक्टर अलका श्रीवास्तव सुधा आदि
बाराही धाम में फ्री चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
Date: