ट्रैन के ब्रेक शू में लगी आग, मची भगदड़ कोई हताहत नही

औरैया। नई दिल्ली से चलकर पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में उस समय भगदड़ मच गई जब वह अछल्दा स्टेशन के समीप पहुंची। जैसे ही अछल्दा स्टेशन पर ट्रेन पहुंची कि तभी उसकी ब्रेक शू में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रोका गया और यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अछल्दा राजेश सिंह पहुंच गए। पुलिस वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ के साथ आग पर काबू पाया और करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। देर रात हुई इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भी दहशत फैल गई और सूचना पाते ही वे लोग भी स्टेशन की ओर दौड़ पड़े। इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया की ब्रेक शू जाम होने के कारण संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में आग लग गई। यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर पटना जा रही थी। घटना की सूचना पाते ही बिधूना सीओ मुकेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने हालात को काबू करते हुए ट्रेन को आगे बढ़ाने में मदद की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *