जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज सायंकाल जिला पुरूष चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु बने आइसोलेशन वार्ड एवं इमरजेन्सी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आइसोलेशन वार्ड को बेहतर और सुव्यवस्थित ढंग से तैयार कर लिया जाये और इस वार्ड में प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि विशेष परिस्थिति के लिये अन्य वार्ड भी तैयार कर लिया जाये। उन्होने इमरजेन्सी कक्ष के निरीक्षण में पाया गया साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर नही थी जिस पर सीएमओ को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाये। जिलाधिकारी ने मरीजों की दवाओं की उपलब्धता व वितरण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड एवं इमरजेन्सी कक्ष का किया औचक निरीक्षण
Date: