आईजी के आदेश को किठौर में ठेंगा अधिक मूल्य में बेचे जा रहे मास्क

किठौर।कारोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे अलर्ट को लेकर जहा शासन और प्रशासन सुरक्षा और सफाई के साथ वायरस से बचने के लिए विभिन्न प्रकारों की वस्तुओं द्वारा बचाव करने की बात कर रही है।और साथ ही दुनिया की सामाजिक और गैर सामाजिक संस्थान इस महामारी से लड़ने के लिए वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है।तो वही उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कस्बा किठौर में मास्क विक्रेता मास्क की कालाबाजारी करने से बाज नही आ रहे है।हालांकि दो दिन पूर्व मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने मास्क को निर्धारित समय से अधिक कीमत पर बेचने और स्टॉक रखने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे।लेकिन मंगलवार को यह आदेश किठौर में हवाई साबित हुए।ताजा मामला मेरठ जिले के कस्बा किठौर स्थित खलील प्लाजा में स्टार जनरल स्टोर का है।जहां एक ग्राहक से आमतौर पर 10 रुपियों से लेकर 15 रुपये तक बिकने वाला मास्क 40 रुपये में बेचा जा रहा। इस बात की शिकायत जब ग्राहक ने दुकानदार से की।तो उसने 40 रुपये से कम ना देने की बात कहते हुए दूसरी दुकान से लेने की सलाह दी। और कहा की जहाँ से कम दामों में मास्क मिल रहा है वहां से खरीद लो। इस दौरान किसी ने उनकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी, दुकानदार द्वारा इस प्रकार की कालाबाज़ारी से इलाके में तरह तरह की चर्चा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *