नोवेल कोरोना वायरस से बचाव ही बेहतर उपाय-जिलाधिकारी

Date:

नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम व जागरूकता हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करके कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक कर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताये। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जाये, संदिग्ध मामलों में स्क्रीनिंग के आई0एल0आई0 या फ्लू कार्नर तैयार कर लें। चिकित्सालय (सरकारी व निजी) सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सालयों और आयुष व्यवसायियों सहित रजिस्ट्रीकृत सभी निजी चिकित्सा व्यवसायियों के लिये यह अनिवार्य होगा कि ऐसे व्यक्तियों के सम्बन्ध में जिन्होनें कोविड-19 से ग्रसित देशों की यात्रा की है और जिसमें बुखार, खांसी, या सांस सम्बन्धी या कोविड-19 के कोई चिन्ह या लक्षण हो उन्हें प्रशासन/जिला निगरानी इकायी को भी अवगत करायें। जनपद में अन्य प्रान्तों तथा विदेशों से आने वाले नागरिकों को सर्विलांस पर रखा जाये और उनके स्वास्थ्य पर सतर्क व सजग दृष्टि रखी जाये। रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों आदि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जाये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव-गांव व नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें और नगर पंचायतों में नियमित रूप से फागिंग करायी जाये, जहां पर पानी इकट्ठा हो वहां पर ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया जाये तथा पेयजल में क्लोरीन को प्रयोग कर प्रसंस्करित कराया जाये।
उन्होने जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि बचाव ही रोकथाम है, अपने हाथ साबुन से धोये, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। छीकने और खासने के दौरान अपना मुँह टिशु/कोहनी से ढकें, जब अपने हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन और बहते हुये पानी से धोयें, जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो तब भी अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैण्डवाश या साबुन और पानी से साफ करें, प्रयोग के तुरन्त बाद टिशु को किसी बन्द डिब्बे में फेंक दें। अगर खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार हेतु सम्पर्क करें एवं बीमार व्यक्ति की देखरेख घर का कोई स्वस्थ आदमी करें एवं व्यक्तिगत सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति नही पाया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 13 केसेस पाये गये है जिनमें से 07 आगरा के है इसलिये जनपदों के लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता है। सरकारी कार्यालयों में भी साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाये और बाहरी व्यक्तियों से भी सतर्क होने की आवश्यकता है। जिला अस्पताल के कैम्पस में आइसोलेशन वार्ड में 10 बेड की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ के बारे में जनसमुदाय को जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...