प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने भारत सरकार के मंत्रालय के आदेशानुसार सभी बैंकों के टाइनी शाख़ा को सुबह 10:00 से शाम 4:00 तक खोलने का निर्देश दिया है, ताकि इस कठिन समय में लाभार्थियों को वित्तीय सुविधा प्रदान की जा सके. नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) को WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा “वैश्विक महामारी” घोषित किया गया है, और भारत सरकार द्वारा भी कोविड 19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है तथा लाॅकडाउन भी घोषित किया गया है, एक जगह इकठ्ठा होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है, इस दौरान बैंकों के टाइनी शाखाओं के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।जिले के समस्त बैको के टाइनी शाखा संचालक बंधुओं को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक सेन्टर खोलने की अनुमति दी गयी है।
तथा सभी टाईनी शाखा संचालक बैंक के दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपना कार्य करेंगे।
प्रतापगढ़ में टाइनी शाखा बैंक खोलने की जिलाधिकारी ने दी अनुमति।
Date: