ब्रेकिंग। प्रतापगढ़
लालगंज कस्बे में चोरी की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों की पुलिस से मुड़भेड़। जवाबी फायरिंग में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल। डायल 112 के सिपाही राजकिशोर को लगी गोली। गोली लगते ही मची अफरा तफरी। मौका पाते ही भाग निकले बदमाश। घायल सिपाही प्रयागराज में भर्ती। कस्बे के विनय जायसवाल गब्लू की हीरो एजेंसी के आधा दर्जन ताले तोड़कर घुसे थे बदमाश। रात में 1 बजे करीब आहट आने पर शोरूम के ऊपर बने आवास में मौजूद एजेंसी मालिक ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो हुई जानकारी। अंदर से ही पुलिस को दी सूचना। मौके पर पंहुची पुलिस से बदमाशों के बीच हुई फायरिंग। घटना की सूचना पर रात में ही फोर्स के साथ एसओजी टीम ने पंहुचकर जुटाए साक्ष्य। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद। घटना में एजेंन्सी मालिक ने नुकसान के बारे में किया इनकार।
Leave a Reply