एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि जिन्ना की फोटो हटाने से पहले भाजपा को अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी से निकाल देना चाहिएजिन्होंने पाकिस्तान में जिन्ना की कब्रिस्तान पर फातिहा पढ़कर आए थे और जिन्ना की शान में कसीदे भी पढ़े थे शौकत अली ने कहा कि प्रधानमंत्री व अलीगढ़ के सांसद में हिम्मत है तो वह एएमयू से जिन्ना की तस्वीर को निकालें
अगर प्रधानमंत्री व सांसद में हिम्मत है तो वह एएमयू से तस्वीर को निकाल दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि अलीगढ़ जिले में सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। संभावित प्रत्याशियों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है।
भाजपा को सपा-बसपा मिलकर नहीं रोक पाएगी, क्योंकि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में गठबंधन से कुछ फायदा नहीं हुआ था। अगर प्रदेश में कोई गठबंधन बनता है, उसमें एआईएमआईएम नहीं होगी तो वह गठबंधन भाजपा को रोक नहीं पाएगा, बल्कि ठगबंधन बनकर रह जाएगा
बुधवार को वह एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे। एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा सांसद सतीश गौतम के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले भाजपा को अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी से निकाल देना चाहिए, जिन्होंने पाकिस्तान में जिन्ना की कब्रिस्तान पर गुलपोशी की थी। उनकी शान में कसीदे भी पढ़े थे।