शहादत पर दोहरा मापदंड बर्दाश्त नही- पूर्व मंत्री प्रो ओझा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा पहुंचे प्रो ओझा जहां उन्होंने कहा कि शहादत पर दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं : ओझा
सैनिक परिवार के घर पहुंचे पूर्व मंत्री
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफ़ेसर शिवाकांत ओझा ने कहा कि सीमा की रक्षा करने वाले सैनिकों की शहादत पर प्रदेश सरकार का दोहरा मापदंड कतई बर्दाश्त नहीं होगा इसके लिए समाजवादी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी ।
यह बातें प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रोफ़ेसर शिवाकांत ओझा ने आज गुरुवार को कंधई थाना क्षेत्र विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के सराय नानकार गांव स्थित सेना के जवान स्व. चंद्रलोक तिवारी के आवास पर श्रद्धांजलि देते हुए कही ।
उन्होंने आगे कहा कि एक ही दिन जनपद के दो जवान शहीद होते हैं । एक जवान को सरकार पचास लाख रुपये मुआवजा तथा प्रशासन की फौज खड़ा कर देती है, जबकि दूसरे जवान की शहादत पर थाने का एक सिपाही तक सलामी देने नहीं आया । पूर्व मंत्री ने स्वर्गीय चंद्रलोक तिवारी के पिता विजय नारायण तिवारी तथा भाइयों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी । समाजवादी पार्टी यह मुद्दा विधानसभा के सत्र में भी उठाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि सपा शहीद परिवार को पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।
इस दौरान अनिल तिवारी, आशुतोष पांडे, प्रधान अरविंद कुमार सिंह पप्पू, बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र पांडे,पूर्व प्रधान प्रेमदत्त मिश्र, आशू मिश्रा, राजेश दुबे, दिनेश तिवारी, धर्मेश तिवारी आदि मौजूद रहे ।
इसी तरह रानीगंज के पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला भी सराय नानकार में सेना के जवान स्व. चंद्रलोक तिवारी के आवास पर आकर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *