प्रतापगढ़ के 4 युवक ATM में ठगी करते छत्तीसगढ़ में रंगेहाथों हुए गिरफ्तार

Date:

रायपुर ब्यूरो इस्तेखार अहमद

रायपुर। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के चार युवक ATM का क्लोन बनाकर छत्तीसगढ़ में ठगी कर रहे थे। यहां कबीरधाम जिले में लोहारा थाने की पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया है। प्रतापगढ़ के युवकों को स्थानीय मोकपा, भाटापारा के एक युवक ने संरक्षण दे रखा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किये गए युवक
अफसर पुत्र मोबीन खान, निवासी गांव तिलौरी, थाना लालगंज, जिला प्रतापगढ़।
मनजीत यादव पुत्र राममूर्ति यादव, निवासी गांव सगरा सुंदरपुर, थाना लालगंज, जिला प्रतापगढ़।
मोहम्मद इरफान पुत्र मुरसीद, निवासी गांव तिलौरी, थाना लालगंज, जिला प्रतापगढ़।
नजीम अली पुत्र समुद खान, निवासी गांव तिलौरी, थाना प्रतापगढ़, जिला प्रतापगढ़।
मिलन नवरंगे पुत्र जगेश्वर, निवासी गांव मोकपा, भाटापारा, छत्तीसगढ़।
ऐसे पकड़े गये
कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के दशरथपुर पुलिस चौकी तिलाई भाटा निवासी नरेन्द्र वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई।
नरेन्द्र वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह 30 जुलाई 2021 को लोहारा एटीएम में पैसे निकालने गया था।
एटीएम चार युवक पहले ही मौजूद थे।
इन युवकों ने धोखे से उसके एटीएम को स्कैन कर लिया।
3 अगस्त 2021 को उसके खाते से 22 हजार रुपये निकल गये। मैसेज मिला तो उसे पता चला।
इसके बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू किया।
पुलिस ने इलाके के एटीएम के आसपास जाल बिछाया तो पांचों युवक एक-एक करके गिरफ्तार कर लिये गए।
स्कैनर और क्लोनिंग मशीन बरामद
लोहारा थाने के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि युवकों के पास से लैपटाप, स्कैनर, क्लोनिंग मशीन और भारी संख्या में एटीएम बरामद हुए हैं। युवकों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है। इसी कार से यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर वारदात करते थे।

चार साल से अलग-अलग राज्यों में कर रहे ठगी
पुलिस पूंछताछ में सामने आया है कि यह युवक पिछले चार साल से कई राज्यों में धोखाधड़ी कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी यह गिरोह सक्रिय रहा।
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि यह एक इंटरस्टेट गैंग है। पुलिस इसके बारे में और भी जानकारी जुटा रही है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...