भाजपा को पर अखिलेश का वार ब्राह्मण होता तो गाड़ी पलटती मुस्लिम होता तो…25000 इनामिया धनंजय सिंह पर सपा का वार

रूबरू इंडिया अखिलेश यादव का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर अकाउन्ट से एक वीडियो शेयर किए है जिसमे उन्होंने ने लिखा है कि

भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम!

बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह

वही समाजवादी पार्टी के ट्वीटर अकाउंट से भी यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि

फर्क साफ है!मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया ‘खेल’ रहे क्रिकेट 25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा।”डबल इंजन” सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता!जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ।

सपा के प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने लिखा ब्राह्मण होती तो गाड़ी पलट जाती है मुस्लिम होते तो घर गिर जाता पिछड़ी जाति के होते तो एनकाउंटर हो जाता यादव होते तो थाने में हत्या हो जाती यह मुख्यमंत्री जी के जाति ठाकुर हैं इसलिए बचे हैं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *