UP-टिकट मिलने के बाद भी नाराज नेता ने अखिलेश को लौटाया टिकट लड़ने से किया साफ मना…जाने पूरा मामला

खबर उत्तर प्रदेश से है जहां टिकट मिलने के कुछ ही देर बाद नेताजी ने लड़ने से मना कर दिया उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर अखिलेश यादव ने कल उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें बहराइच श्रावस्ती की कुछ सीटों पर सपा ने उम्मीदवार घोषित किए वहीं श्रावस्ती भिंगा श्रावस्ती सीट से टिकट न देकर सपा नेता मोहम्मद हाजी रमजान को सपा ने बहराइच की मटेरा विधानसभा से टिकट दे दिया जिस पर हाजी रमजान नाराज हो गए हैं और टिकट को लौटा कर मटेरा से लड़ने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया है

खबर है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को फोन करके इस बात से साफ तौर पर अवगत करा दिया है हाजी रमजान का कहना है कि मैं 15 दिन भी मटेरा में नहीं रहा हूं ना चुनाव प्रचार में लोगों के सुख-दुख में ऐसे समय में 15 दिन में कैसे लोगों की दर पर पहुंच पाऊंगा मैं लगातार श्रावस्ती भिंगा में सक्रिय रहा हूं पिछले 10 वर्षो से संघर्ष कर रहा हूं मैं चुनाव मामूली अंतर से हरा दिया गया हूं मैं चुनाव लड़ूंगा तो श्रावस्ती भिंगा से नहीं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता है इसे पहले कई बार विधायक रह चुके हैं 2017 में मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे मुलायम सिंह यादव के करीबी बताए जाते हैं उनकी सरकार में मंत्री भी रहे हैं उनकी पत्नी श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है वह हाल ही में बसपा छोड़कर सपा में आए हैं और वर्तमान बहुजन समाज पार्टी से श्रावस्ती से विधायक भी हैं जिन्हें उनकी परंपरागत सीट से न लड़ा कर अखिलेश ने उन्हें भिनगा से टिकट है और दिक्कत सामने आई है

चर्चा है कि दोनों लोग बिना टिकट मिला है जिन्हें बदला गया है दोनों लोग मौसेरे भाई भी हैं समाजवादी पार्टी जॉब अपने मूल नेताओं को की इस तरह अनदेखी करेगी तो नतीजा क्या होगा यह देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *