प्रतापगढ़: विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ इलाज के दौरान हुई मौत…

विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ इलाज के दौरान मौत!!

प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र दिलीपपुर चौकी अंतर्गत देवलहा गांव में एक विवाहिता ने पति से झगड़े के बाद गुरुवार सुबह लगभग 9.15 बजे जहर खा लिया। जानकारी पर ससुराल के लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, वहां से गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।वहां उपचार के दौरान दोपहर लगभग 2 बजे उसकी सांसें थम गई।

सूचना पर पहुंचे दिलीपपुर चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देवलहा गांव निवासी मो. सलमान की चार वर्ष पूर्व प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के चितई गांव निवासी बन्ने खां की पुत्री साफिया बानो 25 वर्ष के साथ शादी हुई थी।

गुरुवार की सुबह लगभग 9.15 बजे किसी बात को लेकर साफिया बानो और सलमान के बीच कहासुनी हुई थी इसी दौरान साफिया बानो ने घर में रखा जहर खा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे साफिया बानो के पिता बन्ने ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाते हुए कंधई थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही साफिया बानो के दो मासूम बच्चे है।

कंधई कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *