डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेडिया बख्स में उस समय अफरा तफरी मच गई जिस समय एक विवाहिता की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।आनन-फानन में घटना की सुचना म्रतका के परिवारी जनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार रामजीलाल निवासी घुसराना गेल ने अपनी पुत्री प्रवेश की शादी लगभग एक साल पहले राकेश निवासी खेडिया बख्स के साथ की थी आरोप है कि शादी के चन्द दिनों बाद ही दहेज़ की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रवेश को प्रताड़ित किया जाने लगा और फिर इसी बात को लेकर पति पत्नी में अनबन होने लगी और फिर दहेज़ की खातिर प्रवेश की आग लगाकर हत्या कर दी गई।
आग लगने से विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Date: