इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ने अपनी जान का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पूर्व न्यायमूर्ति अंजनी कुमार अपने बड़े बेटे चंदन कुमार से परेशान और प्रताड़ित हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जवाहरलाल नेहरू रोड, प्रयागराज स्थित अपने मकान 27 /13 से अपने बड़े बेटे चंदन कुमार को बेदखल कर कब्जा वापस दिलाने की मांग की है। उन्होंने अपने बेटे पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए संपत्ति व जीवन की सुरक्षा की भी मांग की है। पूर्व न्यायमूर्ति का कहना है कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। 24 अप्रैल 2001 को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नियुक्त हुए और 13 सितंबर 2008 को सेवानिवृत्त हुए। 1984 में खरीदे मकान में निवास कर रहे थे। उन्हें मकान से बेदखल कर दिया गया है । उनकी उम्र 73 साल और पत्नी की उम्र 65 साल है। सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत उन्हें संरक्षण दिया जाए।याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा की खंडपीठ ने चंदन कुमार को नोटिस जारी किया तथा और राज्य सरकार सहित सभी पक्षों से 10 दिन में जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को जान का खतरा सुरक्षा की गुहार
Date: