तीन तलाक अपराधिक जुर्म होने के बावजूद इसका सिलसिला रुक नहीं रहा है। कतर से एक मोबाइल पर एक शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी भी चुप बैठने वाली नहीं रही। उसने मौजूद नए कानून का सहारा लिया और पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस तत्काल पति और उसके परिजनों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात से छत्तीसगढ़ पहुंच गई।
मोबाइल पर दिया था तलाक
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी अहमद शेख इस्तेखार ने अपनी बीबी को कतर से मोबाइल फोन से तीन तलाक दे दिया। इस संबंध में गुजरात की बड़ोदरा निवासी नजरीना खातून ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस शनिवार को गढ़वा पहुंच गई। लेकिन शेख इस्तेखार अपने घर पर नहीं मिला। गुजरात पुलिस उसके परिवार वालों से संपर्क करने में जुटी है।
एक बेटी का पिता है
शेख इस्तेखार की शादी वर्ष 2008 में गांव में ही अपने चचेरी बहन जिलानी खान की बेटी नजरीना खातून से हुई थी। नजरीना से उसके आठ साल की एक बेटी भी है, लेकिन पिछले छह मार्च की सुबह अचानक उसका शौहर इस्तेखार ने उसे मोबाइल कर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। नजरीना ने अपने शौहर के अलावे सास सौहर बाने, ससुर इमामु शेख हक और तीन ननद को भी नामजद आरोपी बनाया है।
पुलिस खोज रही है
नजरीना के पिता गुजरात के बड़ोदरा में रहते हैं, इस समय वह पिता के साथ बड़ोदरा में ही थी। जबकि उसका शौहर इस्तेखार इस समय कतर में नौकरी कर रहा है। इस्तेखार ने वहीं से नजरीना को तलाक दे दिया है, इसलिये नजरीना ने बड़ोदरा के जेपी रोड स्थित पुलिस थाना में यह मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद गुजरात पुलिस शनिवार को गढ़वा थाना के दरमी गांव पहुंचकर इस्तेखार और उसके परिवार की खोज में पहुंची है।
दूसरी लड़की से निकाह का आरोप
इस संबंध में नजरीना ने आरोप लगाया कि उसके पति ने पांच फरवरी को मझिआंव थाना के सरकोनी निवासी राहत परवीन नामक लड़की से निकाह कर लिया है। इसकी जानकारी मिलने पर वह गुजरात से गढ़वा थाना के दरमी गांव में अपने ससुराल पहुंची और उसने अपने ससुर से जब इस संबंध में पूछताछ की, तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज किया। बाद में इस्तेखार ने उसके फोन किया और मोबाइल पर ही तलाक दे दिया। इसके बाद उसने अपने शौहर के अलावे सास, ससुर और तीन ननद के विरूद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में नजरीना ने शादी के बाद से ही उसके परिवार से पांच लाख रूपये की मांग करने और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस कर रही कार्रवाई
इस संबंध में गुजरात से पहुंचे बड़ोदरा से आये पीसीआई हंसमुख पटेल ने बताया कि जेपी रोड पुलिस थाने में नजरीना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसी सिलसिले में वे यहां आये हैं. उसके घर पर कोई नहीं मिला। उसके ससुर इमामु शेख हक से बात हुई, उसको बुलाया है। गढ़वा थाना में उसके साथ पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद आगे की कारवाई करेंगे।
रायपुर से इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
गुना (मध्य प्रदेश): सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों जमकर…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश – जनपद के लिए यह दिन गर्व का रहा जब…
उत्तर प्रदेश | ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025-26…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग और बंदी की नीति के…
प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित पीथापुर गांव…
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अपने कार्यालय में कार्यरत पीआरओ निरीक्षक…
This website uses cookies.
Read More