प्रतापगढ़! हथिगवां थाना क्षेत्र के फकीराबाद गाँव के नाजरीन की खोदी गई कब्र
आप को बता दे कि 6 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी थी महिला की मौत। बिना पोस्टमार्टम दफन कर दिया था शव दफन। आज कोर्ट के आदेश पर महिला की खोदी गयी कब्र। मृतका के भाई ने लगाया था दहेज हत्या का आरोप। एसडीएम कुंडा सीओ कुंडा और हथिगवां एसएचओ समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सराय सैद खां के फकीराबाद गांव में खोदी गयी कब्र। शव का अवशेष भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, दो साल पहले हथिगवां थाना क्षेत्र के कैमा गांव की नाजरीन की शादी सरांय सैद खां फकीराबाद गांव के सरताज के साथ हुई थी।