अधर में बड़ी संख्या में फॅसे मुसाफ़िर , प्रशासन मौन

प्रतापगढ़। कोरोना से जहाँ पूरा देश डरा हुआ है अब इस का असर हिंदुस्तान में भी दिखने लगा है लोग डरे हुए है सरकार सभी की मदद कर रही
रोजीरोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोगो में जल्दी है कि वह कितनी जल्दी से अपने घर परिवार के पास पहुँचे
बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से तो अपने शहर पहुँच रहे है लेकिन जनता कर्फ्यू की वजह से बस किराया वाहन ठप होने की वजह से लोग अधर में ही पड़े हुए है परिजन भी परेशान है अनहोनी को ले कर रानीगंज तहसील एरिया के अच्छे, साहबजादे, संतोष, मुकेश, सम सद, अंजुम , इरशाद हैदर, परवेज , लगभग सैकड़ो लोग प्रयागराज में साधन के इंतेजर में सुबह से है तो कुछ लोग पैदल ही अपने घर के लिए निकले
परिजनों का कहना है ऐसे लोग जो अधर में है उन्हें सरकार उनके घर तक पहुँचने में मदद करे उन्हें सवारी गाड़ी मुहैया कराए जिससे जो भी जहाँ है सब समय से और सुरक्षित अपने मंजिल पर पहुंचे
लोगो मे भय है कि जो भी बाहर से लोग आ रहे है उनका किसी भी प्रकार का कोई भI टेस्ट जांच नही की जा रही शासन प्रशासन द्वारा जिससे लोग परेशान है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *