लॉक डाउन को लेकर डीएम हुए सख्त

कोरोना को हराना है: मस्जिद में इकट्ठा होकर पढ़ी नमाज तो जाओगे जेल!

लॉक डाउन को लेकर प्रतापगढ़ के डीएम सख्त।

जुमें की नमाज के साथ ही मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर भी रोक। अपने घर में ही पढ़ें नमाज।

डी एम डॉ रूपेश कुमार ने आदेश जारी कर लॉक डाउन में की सख्ती।

अब महज चार घंटे ही खुलेंगी किराना ,फल,दूध और सब्जी की दुकानें।

प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक ही खुल सकेंगी दुकानें।

मेडिकल स्टोर और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी पूर्ववत।

जनपद न्यायालय ने जमानत,निषेधाज्ञा सहित अन्य सभी मामलों की सुनवाई की तारीख भी बदली।

मार्च महीने की 23 तारीख को होने वाली मामलों की अब अप्रैल महीने की सोलह तारीख को होगी सुनवाई।

24 मार्च की जगह 17 अप्रैल, 25 मार्च के मामलों की 20 अप्रैल को, 26 मार्च के मामले 21 अप्रैल,27 मार्च के मामले 22 अप्रैल और 28 मार्च के मामलों की अब 23 अप्रैल को होगी सुनवाई ।

राशन की कालाबाजारी पर भी डी एम सख्त।

राशन की कालाबाजारी और उचित रेट से अधिक पर विक्रय पर व्यापारी/दुकानदार के खिलाफ होगी तत्काल कार्यवाही।

लोगों से घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील।

जिले में नही है कोरोना पॉजिटिव केस।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *