कोरोना को हराना है: पुलिस प्रशासन एलर्ट।
फल, दूध, सब्जी , राशन की होम डिलीवरी के लिए स्थानीय पुलिस थाने से बनवा सकतें है पास।
कोरोना संक्रमण को रोकने सड़क पर उतरे प्रतापगढ़ के डीएम ।
एस पी के निर्देश पर होम डिलीवरी के लिए पुलिस ने जारी किया पास।
अजगरा बाजार पहुचे डी एम डॉ रूपेश कुमार ने दुकान को सीज करने का दिया आदेश।
दोपहर के समय खुली मिठाई की दुकान को सीज कर सैंपल लेने का खाद्य एवं औषधि अधिकारी को दिया निर्देश।
सड़क पर अनावश्यक घूमने वालों को पुलिस प्रशासन ने खदेड़ा।
कोहड़ौर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुशवाहा ने होम डिलीवरी के लिए जारी किया दर्जन भर पास।
एस पी अभिषेक सिंह के निर्देश पर फल, दूध और सब्जी वालों को घर-घर जाकर विक्रय करने का पास जारी।
सभी थाने के अफसरों को होम डिलीवरी के लिए जरूरी पास जारी करने का निर्देश।
डीएम और एसपी की अपील-
घर रहकर लॉक डाउन का करें पालन।
Leave a Reply