कृषि अधिकारी की गाड़ी रोकना होमगार्ड को पड़ा महंगा सड़क पर कराई, देखे पूरी रिपोर्ट

इस बिगड़ैल पदाधिकारी की हनक उतारो नितीश सरकार

होमगार्ड पैर पकड़ के गलती मांगता

वाह रे बिहार के अररिया के एक कृषि अधिकारी ने एक होमगार्ड के जवान को बस इस लिए अपने घुटनों के बल बैठा दिया क्योंकि उस जवान ने इन साहब की गाड़ी रोक दी।
बिहार के DGP अगर वाकई में आप अपने पुलिस के जवानों के लिए चिंतित है तो इस अधिकारी को छोड़ियेगा नही क्योंकि ये जवान कोरोना में ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहा था अगर उसने अनजाने में इस अधिकारी की गाड़ी रुकवा दी तो इस अधिकारी ने इस जवान को अपने घुटनों के नीचे बैठा दिया यहाँ तक की उठक बैठक भी करवा दिया इस अधिकारी ने इस जवान को ही नही बल्कि एक खाक़ी वर्दी को अपने पैर के नीचे रख दिया है।

कृषि अधिकारी बिहार क

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *