प्रतापगढ़। लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर स्थित रानीगंज बाजार चौराहे पर डग्गामार वाहन सवारी बैठने व उतारने के लिए व दुकान के ग्राहकों ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर ही वाहन खडा कर देते है ।
वही दुकानों पर आए ग्राहकों की मोटरसाइकिल कार भी बेतरतीब खड़े रहते है जिससे हाईवे पर प्रतिदिन लम्बा जाम लगना अब आम बात हो गई
जिससे हाईवे पर को समस्या का सामना करना पड़ता है वही जिम्मेदार लोग मौन है। कभी कभी एक दो होमगार्डो की ड्यूटी लगाया जाता है लेकिन बस एक दिखावा ही मानते है क्षेत्री लोग