लाकडाउन:योगी का वादा हुआ पूरा , ग्रामीण मजदूरों के चेहरों पर आई मुस्कान,देखे रिपोर्ट

Date:

लाकडाउन से जहां ज़िन्दगी थम सी गई है और लोग अपने अपने घरों में , ऐसे में वो ग्रामीण लोग जो रोज शहर जाकर मजदूरी कर के अपने परिवार का पेट पालते थे उनके सामने गहरा संकट खड़ा हो गया था , लाकडाउन रहते ही अब उनके चेहरों पर खुसी लौट आई है , उन्हें उन्ही के गांव में रोजगार मिलना सुरु हो गया है , मुख्य मंत्री योगी ने ये वादा किया था कि ग्रामीण मजदूरों को उन्ही के गांव में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा , जो अब पूरा होता नजर आ रहा है

रूबरू इंडिया। मनरेगा के तहत कार्य करते मजदूर

-ये तस्वीर जो आप देख रहें है , ये लाकडाउन के रहते अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र के रामपुर कला गांवो का है , जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के तहत उन्ही के गांव में ही रोजगार दिया गया है , जो शहर जाकर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे थे , और लाकडाउन में उनके सामने रोजी रोटी का लाले पड़ गए थे , गांव में ही इन ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिलने से इन मजदूरों के चेहरों पर फिर से खुसी लौट आई है , इन्होंने बताया कि लाकडाउन से हम सबके सामबे संकट खड़ा हो गया था , अब हमें हमारे ही गांव में काम मिला है जो हमारे लिए अच्छा है ,

प्रदेश के मुखिया योगी ने इस लाकडाउन मे ग्रामीण मजदूरों से ये वादा किया था कि इन्हें शहर आने की जरूरत नही है इन्हें इन्ही के गांवों में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा , जिसके तहत प्रसाशन को दिशा निर्देश दिया गया था , ओ अब पूरा होता दिखाई दे रहा है , ग्राम प्रधान पति ने बताया कि हमारे गांव के 150 मजदूरों से मनरेगा के तहत काम करवाया जा रहा है , और इन की मजदूरी जल्द ही इनके खाते में आ जायेगी , वही टांडा तहसील के उपजिला मजिस्ट्रेट अभिषेक पाठक ने बताया कि साशन के मंसा के अनुरूप ,गाँव के मजदूरों को मनरेगा के तहत उन्ही के गांव में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए काम करवाया जा रहा है , जिससे वे लाकडाउन में अपने गांव में ही रहे ,

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...