प्रयागराज पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला कहा जनता भाजपा मुक्ता चाहती है देश व प्रदेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला।पूर्व सासंद सलीम इक़बाल शेरवानी के आवास पर ब्राहमण समाज के लोगों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराने के उपरान्त प्रेस को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।कहा किसान दो माह से आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार हिटलर की चाल चल रही है।नौजवान बेरोज़गार हैं।उनको रोज़गार देने की बात करने वाली सरकार उनहे सड़क पर ला कर छोड़ दी है।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।कहा प्रदेश हत्याओं से थर्ररा रहा है अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है।निषाद समाज पर पुलिसया ताण्डव पर भी बोले कहा समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले निषाद समाज का दुख दर्द साझा किया और आर्थिक मदद पहोँचाई।अखिलेश बोले भाजपा मुक्त भारत की मांग अब खुद जनता कर रही है।समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी को न्याय मिलेगा।देर से पत्रकार वार्ता मे पहोँचने पर प्रेस के लोगों से छमा मांगते हुए कहा अब ऐसा नहीं होगा।सपा की सरकार बनने पर पत्रकारों को और सम्मान मिलेगा।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की प्रातः १०:३५ पर उनका चार्टर्ड प्लेन हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन उनका प्रयागराज हवाई अड्डे पर आगमन ११:३५ पर हुआ ।लगभग ११:४५ पर उनका क़ाफला हवाई अड्डे से रवाना हुआ।
जगह जगह हुआ अखिलेश यादव का स्वागत
हवाई अड्डे पर ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार,महासचिव रवीन्द्र यादव,डॉ०मान सिंह यादव,धर्मराज पटेल,विजमा यादव,पूजा पाल,निधी यादव,हाजी ओवैस हसन,जोखू लाल यादव,सन्दीप पटेल, सहित तमाम नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवानी करते हुए पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया।वहीं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी,युवा नेता जॉन्टी यादव,मो०शारिक़,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,सै०मो०अस्करी,प्रभात कुमार,दिनेश यादव,मो०इसराइल,राकेश यादव,सैफ फरीदी,शाहिद प्रधान,अनिल यादव,औन ज़ैदी,काशान सिद्दीकी,अब्दुल्ला तेहामी,शानू हाशमी,आसिफ अन्सारी सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया।
पूर्वमंत्री रामपूजन पटेल और रिचा सिंह के आवास पर अखिलेश यादव ने शोक प्रकट किया
पूर्वमंत्री रामपूजन पटेल के आकस्मिक निधन की खबर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके आवास पहोँच कर शोक प्रकट किया।वही गत दिवस इलाहाबाद विश्विधालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ०रिचा सिंह की माता के देहान्त पर शोक प्रकट करने अखिलेश यादव उनके आवास भी गए और रिचा सिंह की माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।रिचा सिंह के परिजनो से मुलाक़ात कर संवेदना प्रकट की इस दौरान परिजनों के साथ शिवेन्द्र सिंह बिसेन,प्रमोद यादव,पिन्टू यादव,आनन्द सेंगर,इमरान युनूस,मो०नदीम आदि मौजूद रहे।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…