सदर विधायक के चाचा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, देखे ख़बर

सदर विधायक के चेचेरे चाचा के ब्लाइंड हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज़ खुलासा।

छोटा भाई व वादी मुकदमा ही निकला बड़े भाई की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता।

विधायक राजकुमार पाल के दूसरे चाचा ने करवाई थी अपने बड़े भाई की हत्या।

तंत्र मंत्र और बेटे की हत्या के बदला लेने के लिए रची गई थी हत्या की साज़िश।

पुलिस ने वादी मुकदमा सदर विधायक राजकुमार पाल के दूसरे चाचा ईश्वरदीन पाल,पूरे अंती निवासी हरिश्चन्द्र यादव,बेदी यादव ,शूटर अफसर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर भेज़ा जेल।

नगर कोतवाली के पूरे ईश्वरनाथ के पुरवा निवासी राम पाल यादव की 21 मार्च को घर जाते वक्त हुई थी हत्या।

नवागत एसपी आकाश तोमर ने सई काम्प्लेक्स में किया मामंले का खुलासा।

दिनांक 21.03.2021 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम पूरे ईश्वर नाथ में हुए एक व्यक्ति रामपाल के ब्लाइंड मर्डर केस का सफल अनावरण,
04 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल पिस्टल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
भाई ने ही कराई थी भाई की हत्या पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम पूरे ईश्वर नाथ में दिनांक 21.03.2021 को एक व्यक्ति रामपाल का हुए ब्लाइंड मर्डर केस का सफल अनावरण कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा घटना प्रयुक्त वाहन एवं अवैध पिस्टल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21.03.2021 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम पूरे ईश्वरनाथ में एक व्यक्ति रामपाल पुत्र बुद्धिराम पाल नि0 पूरे ईश्वरनाथ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में मृतक रामपाल के छोटे भाई ईश्वरदीन पाल उर्फ नन्हें पाल के तहरीर पर मु0अ0सं0- 254/21 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त प्रकरण मा0 सदर विधायक श्री राजकुमार पाल के परिवार से जुड़ा होने के कारण अत्यधिक चर्चित रहा है। उक्त घटना के अनावरण हेतु जनपद की विभिन्न टीमंे लगाई गई थीं। क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा स्वाट एवं सर्विलांस प्रभारी की टीमों द्वारा निरन्तर सुरागरसी पतारसी, पुलिस सूत्रों से पूछताछ एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की समीक्षा एवं विश्लेषण से उक्त ब्लाइण्ड मर्डर केस का अल्प समय में सफल अनावरण करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. ईश्वरदीन पाल उर्फ नन्हें पाल उर्फ पप्पू (वादी मुकदमा) पुत्र बुद्धिराम पाल नि0 पूरे ईश्वरनाथ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़़।
  2. नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव पुत्र योगेन्द्र यादव नि0 पूरे अन्ती थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
  3. अफसर पुत्र अनीस नि0 मुर्गी फार्म, काशीराम कालोनी, मीराभवन थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
  4. हरिश्चन्द्र यादव पुत्र योगेन्द्र यादव नि0 पूरे अन्ती थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
    बरामदगी-
  5. घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर।
  6. घटना में प्रयुक्त एक अदद हीरो करिज्मा मोटर साइकिल नं0- यूपी 72 डब्लू 2701।
  7. एक अदद हीरा स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल नं0- यूपी 73 एच 2284। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय* के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस की कई टीमें गठित कर अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 28.03.2021 को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त ईश्वरदीन उर्फ नन्हे उर्फ पप्पू, नन्दलाल यादव, हरिश्चन्द्र यादव व अफसर उपरोक्त को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के छत्ता का पुरवा के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछतांछ का विवरण-
पुलिस द्वारा की गई सघन जांच से यह तथ्य प्रकाश में आया कि ईश्वरदीन उर्फ नन्हें उर्फ पप्पू पाल (वादी मुकदमा) द्वारा ही उक्त घटना को शूटरों के माध्यम से अंजाम दिलाया गया है। ईश्वरदीन ने पूछताछ में बताया कि उसका बड़ा भाई रामपाल (मृतक) ने उसका जीना दूभर कर दिया था। झाड़-फूंक कराकर 02 वर्ष पहले उसने मेरे 18 वर्षीय बड़े लड़के को मरवा दिया था। मेरे लड़के की मौत के बाद उसने अपने घर में मुर्गा दारू की पार्टी भी दिया था। मेरा छोटा लड़का भी उसके तन्त्र-मन्त्र के कारण बीमार रहता है। मुझे ज्ञात हुआ था कि मेरा बड़ा भाई मुझे व मेरे लड़के को भी मारना चाहता है।
इसी कारण मैनें अपनी परेशानी नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव को बताई थी। नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव कचहरी में एक रिटायर्ड लेखपाल के पास मुंशी का काम करता है, कचहरी आते-जाते मेरा उससे परिचय हुआ था। नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव ने रामपाल को रास्ते से हटाने के लिए 1,50,000/- रू0 में शूटर से काम कराने की बात कही थी। इस योजना को नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव ने अपने भाई हरिश्चन्द्र यादव को अवगत कराते हुए उससे अवैध पिस्टल ली थी और भाड़े के 02 शूटरों (अफसर व उसका एक साथी) को 50-50 हजार रु0 देने के एवज हत्या करने की बात कही थी। इसमें से 35,000/- रू0 मैनं घटना के 04 दिन पहले नन्दलाल उर्फ बेदी यादव को दिया था तथा घटना के बाद कल दिनांक 27.03.2021 को पुनः 10,000/- रू0 कचहरी प्रतापगढ़ में दिया था, शेष रूपया बाद मे देने को कहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव पुत्र योगेन्द्र यादव नि0 ग्राम पूरे अन्ती थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ने पूछताछ में बताया कि ईश्वरदीन पाल अक्सर कचहरी आते जाते थे जहां से मेरा इनका परिचय हुआ था। उसके बड़े लड़के की मृत्यु हो जाने व छोटे लड़के के बीमार होने की बात बताया था और वह अपने भाई रामपाल को रास्ते से हटाना चाहता था। मैंने उसे बताया कि शूटरों से काम कराने में डेढ़ लाख रू0 खर्च होंगे और वह तैयार हो गया था। मैंने अफसर व उसका एक अन्य साथी को काम सौंपा था। शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था, घटना में प्रयुक्त पिस्टल मैने दिया था। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अफसर की थी। घटना के लगभग 04 दिन पहले अफसर को 35,000/- रू0 दिया था, काम होने के बाद शनिवार दिनांक 27.03.2021 को ईश्वरदीन ने पुनः 10,000/- रू0 दिया था और कहा था बाकी रूपया जल्द ही दे दूंगा।
गिरफ्तार अभियुक्त अफसर पुत्र मो0 अनीस उम्र 21 वर्ष नि0 मकान नं0- 104, मुर्गी फार्म काशीराम कालोनी मीरा भवन के पास थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ ने पूछने पर बताया कि रामपाल को मारने के लिए घटना से 04 दिन पहले नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव पुत्र योगेन्द्र यादव नि0 पूरे अन्ती थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ने 1,50,000/-रु0 की सुपारी दिया था। घटना के दिन दिनांक 21.03.21021 को बस अड्डे के पास देशी शराब के ठेके पर रामपाल के आने की जानकारी थी। ठेके के पास चाय की दुकान पर सायं 07ः00 बजे से ही बैठ कर उसका इन्तजार हमलोग कर रहे थे। रामपाल जब मोटर साइकिल से एक आदमी (संत लाल विश्वकर्मा) के साथ अपने घर पूरे ईश्वरनाथ की तरफ जा रहा था तब मैंने उसका पीछा कर लिया। मेरे साथ मेरा एक अन्य साथी था। हमलोग हीरो कम्पनी की काली-लाल करिश्मा मोटर साइकिल पर सवार थे। जैसे ही रामपाल अपने गांव के पास पहुंचा, तब चकरोड के पास उसने मोटर साइकिल रोक दिया था हमलोग आगे पहुंच गये। मैंने पिस्टल निकालकर रामपाल के सिर में गोली मार दिया था। उसी रास्ते से मै अपने साथी के साथ वापस चला आया था। घटना करने के लिए नन्दलाल यादव उर्फ बेदी यादव ने पिस्टल तथा 04 राउण्ड गोली दिया था।

पुलिस टीम-
 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री रवीन्द्र नाथ राय, उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 विवेक मिश्रा, उ0नि0 मिथिलेश चौरसिया, आरक्षी अमित यादव, आरक्षी पंकज यादव व आरक्षी सोनबीर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

 स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, मु0आ0 तहसीलदार तिवारी, मु0आ0 जाहिद खान, मु0आ0 पंकज दुबे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार व आरक्षी सत्यम यादव स्वाट टीम प्रतापगढ़।

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

2 months ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

2 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

3 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

3 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

3 months ago