इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
राजनांदगांव। कोरोना जांच कराने आई महिला पॉजिटिव रिपोर्ट देखकर घबरा गई। कुछ देर बाद जांच केंद्र में ही उसकी सदमे से मौत हो गई। घटना राजनांदगांव गौरवपथ में ऑडिटोरियम के जांच केन्द्र की है। शहर के प्रभात नगर क्षेत्र में रहने वाली लगभग 60 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई। महिला लगभग 1 सप्ताह से बीमार थी। महिला की मौत होते ही जांच केंद्र में हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में वरिष्ट अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
जिला अस्पताल से भेजा था जांच केंद्र
मृत बुजुर्ग महिला के रायपुर में रहने वाले बेटी-दामदा ने बीते सप्ताह निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया था। इसके बाद बेटी, दामाद फिर से रायपुर चले गए थे। महिला पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुई थी। बीते शुक्रवार को महिला फिर बीमार हो गई और रायपुर से पहुंचे उसके बेटी दामाद अस्पताल में भर्ती करने जिला अस्पताल लेकर गए । जहां से महिला का कोरोना जांच कराने की बात कही गई और उन्होंने जांच के लिए महिला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए कोविड-19 जांच केंद्र पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम भेजा। जहां महिला का कोरोना जांच किया गया। इस दौरान जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जांच केंद्र में ही महिला की मौत हो गई।
ऑटो रिक्शा में दो घंटे पड़ा रहा शव
स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने महिला के शव को मरच्यूरी में रखने भेजा लेकिन लगभग 2 घंटे तक महिला का शव ऑटो रिक्शा में ही रखा रहा। महिला के दामाद गौतम का कहना है कि उसकी सास होली से पूर्व से बीमार थी और शनिवार को उसकी कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से महिला की मौत की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी का कहना है कि जांच के बाद मृतक महिला का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार कराया गया है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…