कोरोना का कहर: दुश्मनी भूल पाकिस्तान ने भारत की ओर बढ़ाया मदद का हाथ, इमरान सरकार ने की ये पेशकश
भारत में कोरोना के भीषण कहर के बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं पिछले तीन दिन से दुनियाभर के किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा मामले यहीं पर आ रहे हैं ऐसे में पाकिस्तान की ओर से मदद की पेशकश की गई है
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह भारत को जरूरी मेडिकल सामान देना चाहता है बयान में कहा गया है कोरोना वायरस महामारी की इस संकट की घड़ी में हम भारत के साथ हैं पाकिस्तान मदद के तौर पर भारत को वेंटिलेटर, बाईपैप मशीनें, डिजिटल एक्सरे मशीन, पीपीई किट और जरूरी मेडिकल सामान देना चाहता है विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया कि भारत को मदद जल्द से जल्द पहुंच सके, इसके लिए दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं साथ ही यह भी कहा गया है, ‘दोनों देश मिलकर महामारी से सामने आई चुनौतियों का सामना करने के लिए भी संभावित तरीके तलाश सकते हैं
पाकिस्तान की ओर से की गई इस पेशकश से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान भारत में लगातार खराब होते हालात पर चिंता जता चुके हैं उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर भारत के साथ एकजुटता जाहिर की. साथ ही कोरोना पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना भी की. उन्होंने कहा था कि हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना होगा
इससे पहले पाकिस्तान के ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने भारत को 50 एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों को भारत भेजने की पेशकश की थी ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एंबुलेंस भेजने की पेशकश की थी ट्रस्ट के प्रमुख फैसल ईधी ने कहा था कि ट्रस्ट इस मुश्किल समय में भारत के साथ सहानुभूति रखता है और वह भारत की मदद के लिए एंबुलेंस भेज सकता है
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…