कुछ स्पेशल ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द और कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में बदलाव
कोविड स्थिति के मद्देनजर यात्री मांग में कमी के कारण कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने तथा कुछ स्पेशल ट्रेनों की फ्रिक्वेन्सी को अगली सूचना तक कम करने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रद्द तथा फ्रिक्वेन्सी में बदलाव वाली स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
रद्द की जाने वाली ट्रेनें:-
• ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल, ट्रेन नंबर 02931/02932 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल, ट्रेन नंबर 02935/02936 बांद्रा टर्मिनस-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09241 इंदौर- उधमपुर स्पेशल और ट्रेन नंबर 09310 इंदौर- गांधीनगर कैपिटल स्पेशल 03.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09223 डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09260 भावनगर टर्मिनस-कोचुवेली स्पेशल, ट्रेन नंबर 09309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल और ट्रेन नंबर 09371 इंदौर-पुरी हमसफर स्पेशल 04.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09071/09072 सूरत–महुवा सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09224 नागपुर-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल और ट्रेन नंबर 09575 ओखा-नाथद्वारा स्पेशल 05.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09259 कोचूवेली-भावनगर टर्मिनस स्पेशल, ट्रेन नंबर 09294 महुवा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, ट्रेन नंबर 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल, ट्रेन नंबर 09326 अमृतसर-इंदौर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09372 पुरी-इंदौर हमसफर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09576 नाथद्वारा-ओखा स्पेशल और ट्रेन नं 09579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 06.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09047 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन युवा स्पेशल, ट्रेन नंबर 09308 चंडीगढ़-इंदौर स्पेशल और ट्रेन नंबर 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल 07.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09016 इंदौर-लिंगमपल्ली स्पेशल और ट्रेन नंबर 09048 हज़रत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा स्पेशल 08.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09015 लिंगमपल्ली-इंदौर स्पेशल 09.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर क्लोन स्पेशल 10.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09229 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो स्पेशल 11.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस क्लोन स्पेशल 12.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09230 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल 13.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09125 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09009 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल और ट्रेन नंबर 09231 मुंबई सेंट्रल- हापा दुरंतो स्पेशल 14.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09126 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09010 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल, ट्रेन नंबर 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो स्पेशल और ट्रेन नंबर 09232 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल 15.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल 16.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09389/09390 डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम स्पेशल, ट्रेन नंबर 09347/09348 डॉ. अम्बेडकर नगर- रतलाम स्पेशल, ट्रेन नंबर 09345 रतलाम-भीलवाड़ा स्पेशल, ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल और ट्रेन नंबर 09333/09334 इंदौर-बीकानेर स्पेशल 20.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09346 भीलवाड़ा-रतलाम स्पेशल 21.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
• ट्रेन नंबर 09401/09402 असारवा-हिम्मतनगर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09441/09442 वांकानेर-मोरबी स्पेशल, ट्रेन नंबर 09443/09444 वांकानेर-मोरबी स्पेशल और ट्रेन नंबर 094439/09440 वांकानेर-मोरबी स्पेशल 23.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ।
ट्रेनों की बारम्बारता में कमी (दैनिक से त्रि-साप्ताहिक):
• ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका स्पेशल 14.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
• ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका स्पेशल 15.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।
• ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 09330 उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल 17.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।
• ट्रेन नंबर 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 09329 इंदौर-उदयपुर सिटी स्पेशल 16.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…