पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 50 लाख रू0 कीमती 301 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, एक अदद ट्रक व 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के कुशल निर्देशन में थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम खरगरपुर, लोनी नदी पुल के पास से पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मौके से एक अदद ट्रक टाटा अल्ट्रा ट्रक से 301.6 कि0गा्र0 गांजा, 02 अदद अवैध तमन्चा, 04 अदद कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
बरामदगी-
01 – 301.6 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख )
02 – 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
03 – 01 अदद तमन्चा 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
04 – एक अदद टाटा अल्ट्रा ट्रक नं0 पीबी 08 डीएस 2824। *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री रोहित मिश्र व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री जगमोहन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में कल दिनांक 13.08.2021 की रात्रि में थाना लालगंज पुलिस व जनपद की स्वाट टीम द्वारा देखभाल/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम खरगरपुर, लोनी नदी पुल के पास से एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें बैठे 02 व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया जाने लगा जिन्हे घेराबन्दी कर आवश्यक बल करते हुऐ पकड़ लिया गया तथा मौके से एक अदद ट्रक टाटा अल्ट्रा ट्रक में लदे एशियन पेंट के डिब्बों के बीच में रखे से 301.6 कि0ग्रा0 गांजा, 02 अदद अवैध तमन्चा, 04 अदद कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 522/21 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 523/21 धारा 419, 420 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 524/21 व 525/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अपनी गाड़ी पर विशाखापत्तनम से एशियन पेंट लादा था जिसे लुधियाना ले जाना था। ट्रांसपोर्ट से बाहर निकलने पर हमे एक व्यक्ति द्वारा लगभग तीन क्ंिवटल गांजा लुधियाना ले जाने हेतु बताया गया जिसके लिए 80,000/- रू0 किराया व 30,000/- रू0 का डीजल उक्त व्यक्ति द्वारा दिया जा रहा था, जो कि निर्धारित किराये से काफी ज्यादा था। पैसों के लिए हम लोगों ने गाड़ी में लदे एशियन पेंट के बीच-बीच में गांजा लाद लिया। उक्त व्यक्ति द्वारा हमें बताया गया था कि गाड़ी प्रतापगढ़ के रास्ते होते हुए रायबरेली ले जानी है और प्रतापगढ़ की सीमा पर एक अन्य व्यक्ति मिलेगा जिसे कुछ माल (गांजा) देना था। आप लोगों को देखकर हम लोग पकड़े जाने के डर से फायरिंग करके भागना चाह रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।
पुलिस टीम-
क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री जगमोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक लालगंज श्री रणजीत सिंह भदौरिया, उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला, उ0नि0 रामानुज यादव, आरक्षी सुजीत यादव, आरक्षी शिवम, आरक्षी योगेन्द्र सिंह, आरक्षी महेश चौधरी, आरक्षी मोरध्वज व आरक्षी चालक अजय यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी स्वाट टीम के मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी पंकज दूबे, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी सत्यम यादव, आरक्षी चालक मु0आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह स्वाट टीम प्रतापगढ़।
नोट- पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज महोदय द्वारा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम को 50,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…