पांचवे चरण में 27 फरवरी को है प्रतापगढ़ में मतदान
प्रतापगढ़। विधानसभा प्रतापगढ़ “सदर” के 04 प्रत्याशियांं ने नामांकन वापस लिया जिनमें जिनमें निर्दलीय अनिल प्रताप सिंह, निर्दलीय सुषमा पाल, निर्दलीय अशोक कुमार सुत रामराज व निर्दलीय गजराज सिंह के नाम है।
विधानसभा रामपुरखास से 03 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया जिनमें निर्दलीय धर्मेन्द्र तिवारी, निर्दलीय गौरव सिंह व निर्दलीय बृजेश के नाम सम्मिलित है।
विधानसभा बाबागंज से 01 प्रत्याशी निर्दलीय प्रमोद कुमार ने नामांकन वापस लिया।
विधानसभा पट्टी, कुण्डा, विश्वनाथगंज तथा रानीगंज से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नही लिया।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।
विधानसभा प्रतापगढ़ “सदर”से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार को कमल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी को हाथी, कांग्रेस प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को हाथ का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी प्रकार एआईएमआईएम प्रत्याशी इसरार अहमद को पतंग, अपना दल (कमेरावादी) कृष्णा पटेल को लिफाफा, आम आदमी पार्टी दिनेश कुमार उपाध्याय को झाड़ू, किसान पार्टी (लोकतान्त्रिक) बजरंगी लाल को कॉच का गिलास, अपना दल बलिहारी पार्टी मोहम्मद इरशाद को अंगूठी, बहुजन मुक्ति पार्टी राम अजोर को चारपाई, मौलिक अधिकार पार्टी राम बहादुर शर्मा को ऑटो-रिक्शा, निर्दलीय अशोक कुमार को एअरकंडीस्नर, निर्दलीय परितोष कुमार को लैपटॉप व निर्दलीय हरिकेश कुमार को अलमारी का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।
विधानसभा विश्वनाथगंज से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशान्त सिंह को हाथ, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सौरभ सिंह को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी संजय को हाथी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी महारानी दीन को बाल और हॅसिया, भारतीय सर्वजन विकास पार्टी के अजय शर्मा को हैलीकाप्टर, लोग पार्टी के अनिल कुमार को बक्सा, जन अधिकार पार्टी के मो0 अस्फाक को गैस सिलेण्डर, अपना दल (सोनेलाल) प्रत्याशी जीत लाल को कप और प्लेट, आम आदमी पार्टी के पंकज पाल को झाड़ू, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामदरश सरोज को चारपाई, राष्ट्रीय जनशांति पार्टी के विनोद को छड़ी, मौलिक अधिकार पार्टी के शिवमूरत राम समुज शर्मा को ऑटो-रिक्शा, राष्ट्र उदय पार्टी की सरिता पाल को ट्रक, शिवसेना के सुशील कुमार को तीर-कमान, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के सुशील कुमार तिवारी को अलमारी, निर्दलीय मो0 खालिद को एअरकंडीस्नर, निर्दलीय राजेश को सेब, निर्दलीय विष्णुदत्त को सिलाई की मशीन व निर्दलीय संजय पाण्डेय को कैंची का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।
विधानसभा कुण्डा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मु0 फहीम को हाथी, कांग्रेस प्रत्याशी योगेश कुमार को हाथ, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सिन्धुजा मिश्रा सेनानी को कमल, बहुजन मुक्ति पार्टी के धर्मराज को चारपाई, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह को आरी, निर्दलीय जयेश सिंह को एअरकंडीस्नर, निर्दलीय तनवीर को अलमारी, निर्दलीय धीरेन्द्र कुमार को सेब, निर्दलीय सीमा को गुब्बारा, निर्दलीय हरिवंश कुमार को ऑटो रिक्शा का प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया है।
विधानसभा रामपुरखास से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ को हाथ, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को कमल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी बांकेलाल पटेल को हाथी, आम आदमी पार्टी अजीत को झाड़ू, अपना दल बलिहारी पार्टी के अवधेश को अलमारी, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के करन उर्फ करन बहादुर सिंह को एअरकंडीस्नर, लोकदल के दुर्गेश कुमार को गन्ना किसान, सर्वोदय भारत पार्टी के रवीन्द्र कुमार को कैमरा, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामराज सरोज को चारपाई, जनता दल (यूनाइटेड) के लालजी को तीर, मौलिक अधिकार पार्टी के समय नाथ को ऑटो-रिक्शा, शिवसेना के सुरेन्द्र सिंह को तीर-कमान, निर्दलीय कुलदीप सिंह को बेबी वॉकर, निर्दलीय देवेन्द्र प्रताप को सेब का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।
विधानसभा पट्टी से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी फूलचन्द्र मिश्रा को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को कमल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम सिंह को साइकिल, कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता को हाथ, आम आदमी पार्टी के अजय यादव को झाड़ू, बहुजन मुक्ति पार्टी के नन्दलाल को चारपाई, जन अधिकार पार्टी के मुजम्मिल हुसैन को गैस सिलेण्डर, सोशलिस्ट युनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्युनिस्ट) के राजमणि को बैटरी टार्च, अपना दल बलिहारी पार्टी के राम अभिलाष को कप और प्लेट व निर्दलीय प्रत्याशी कौशलेन्द्र पाण्डेय को कड़ाही का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।
विधानसभा बाबागंज से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केशव प्रसाद को कमल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गिरीश चन्द्र उर्फ गिरीश पासी को साइकिल, कांग्रेस प्रत्याशी वीना रानी को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार को हाथी, बहुजन मुक्ति पार्टी के राम प्रताप सरोज को चारपाई, लोक जनशक्ति पार्टी के विजय पाल सरोज को हाथ रेहड़ी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी विनोद कुमार को आरी, निर्दलीय विनोद कुमार को कैंची व निर्दलीय सीताराम को ऑटो-रिक्शा का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।
विधानसभा रानीगंज से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव को हाथी, कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल वाहिद को हाथ, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा को कमल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार वर्मा को साइकिल, एआईएमआईएम प्रत्याशी अनिल कुमार को पतंग, आम आदमी पार्टी के अनुराग मिश्र को झाड़ू, आजाद समाज पार्टी धर्मेन्द्र कुमार को केतली, बहुजन मुक्ति पार्टी के बृजलाल को चारपाई, मेधा पार्टी के रामफेर पाण्डेय को कैंची, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय कुमार को तीर, अटल जनशक्ति पार्टी के सत्य प्रकाश को खाने से भरी थाली, भारत राष्ट्र डैमोक्रेटिक पार्टी के हरिशंकर प्रजापति को बाल्टी, निर्दलीय राजेश कुमार को बल्ला व निर्दलीय लाल बहादुर को सिलाई की मशीन का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…