यूपी में कई अरबपति लड़ रहे हैं चुनाव,इन 6 प्रत्याशियों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
लखनऊ।उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव में कई अरबपति चुनावी पहलवान जनता के दरवाजे पर जाकर वोट के लिए हाथ फैलाते हुए नजर आ रहे हैं।प्रदेश में करोड़पति चुनावी पहलवानों (प्रत्याशियों) की भरमार है। 6 अरबपति चुनावी पहलवान भी सामने आ चुके हैं और इनके के पास 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है।
ओसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और माय नेता इन्फो की ओर रविवार तक जिन 1199 प्रत्याशियों की ओर से दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया है, उनमें से 6 ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा घोषित की है। इनमें 2 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से हैं। 2 समाजवादी पार्टी से।बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से 1-1 अरबपति प्रत्याशी मैदान में हैं।
आइए जानें किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति
सबसे ज्यादा संपत्ति रामपुर से कांग्रेस के चुनावी पहलवान नवाब काजिम अली खान के पास है। नवाब ने अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 296 करोड़ रुपए की बताई है।झुमका गिरने वाली बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी से सुप्रिय एरोन के पास 157 करोड़ रुपए की संपत्ति है।मेरठ कैंट से भारतीय जनता पार्टी के चुनावी पहलवान अमित अग्रवाल हैं।इनके पास 148 करोड़ रुपए की संपत्ति है। भारतीय जनता पार्टी के नौगांवा सादात से चुनावी पहलवान देवेंद्र नागपाल के पास 140 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मथुरा से बहुजन समाज पार्टी के चुनावी पहलवान एस के शर्मा के पास 112 करोड़ रुपए की संपत्ति है। सिकंदराबाद से समाजवादी पार्टी के चुनावी पहलवान राहुल यादव के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।
113 सीटों पर जिन 1199 चुनावी पहलवानों का विश्लेषण हुआ है,उनमें से 540 करोड़पति हैं,यानी 45 फीसदी,303 चुनावी पहलवानों पर आपराधिक मुकदमें हैं,यानी 25फीसदी, जिनमें से 234 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमें हैं,यानी 20फीसदी। 51 फीसदी चुनावी पहलवान ग्रैजुएट हैं या उससे अधिक की शिक्षा हासिल कर चुके हैं।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…