प्रतापगढ़ का नाम भी कोरोना संक्रमित की लिस्ट में हो सकता है अगर सतर्कता न बरती गई।

प्रतापगढ़। लाॅकडाउन में लोग पलायन कर के अपने घरों को आ रहे हैं, ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि उनकी जांच कराए तब उनहें रहने की अनुमति दे।

कोरोना को लेकर प्रतापगढ़ प्रशासन की बड़ी लापरवाही लाकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से अपने घरों पर आ रहे लोगों की नहीं हो पा रही कोरोना जांच इस बड़ी लापरवाही से प्रतापगढ़ का नाम भी हो सकता कोरोना पीड़ितों की लिस्ट में शामिल जिले में अभी तक नहीं है कोई कोरोना पाजिटिव केश। सांगीपुर सीएचसी पर बड़ी लापरवाही भारी संख्या में बाहर शहरों से गांव आ रहे लोगों की सूचना देने पर भी जांच के लिए नहीं पहुंच रही कोई स्वास्थ्य टीम। सीएमओ एके श्रीवास्तव की लापरवाही लगातार हो रही जगजाहिर। लाकडाउन के कई दिन भी देश में नहीं थम रही कोरोना पीड़ितों की संख्या। अगर लोगों ने प्रशासन की बात को किया नजरअंदाज तो देश में आ सकती भीषण तबाही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *