देश के लिए सबसे पहले क़ुर्बानी देंगे मौलवी: शब्बीर मज़ाहरी

प्रतापगढ़।विश्वनाथगंज के मानधाता के मदरसा क़ुरआनीया तनवीरुल उलूम दारापुर में जलसा मौलाना शब्बीर अहमद मजाहरी की सरपरस्ती व क़ारी हबीब अहमद बांदवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमे वक्ता के रूप में मौलाना मुफ्ती तौहीद क़ासमी, मौलाना अबदुल्ला, मौलाना रियाज़ क़ासमी शरीक हुए, जिसमें वक़्तावों ने ईश्वर को एक मानने उसकी इबादत करने सच बोलने, प्रेम और मुहब्बत को आम करने, एक दूसरे के हक़ को पूरा करने छोटो से प्यार बड़ो की इज़्ज़त करने की तालीम दी।
इस जलसा के आयोजक मौलाना शब्बीर मज़ाहरी ने कहा कि सरकारें टैक्स वसूल कर देश में शांति बनी रहे इसका प्रयास करती है, तो मदरसे भी अवाम से चंदा जमा करके शांति व भाईचारे को बनाये रखने का काम करते हैं, मदारिस और उलमा ने हमेशा इस देश के लिए क़ुर्बानी दी है और आज भी इस मुल्क के लिए अपनी जान क़ुर्बान करने का जज़बा रखते हैं,जलसे की अध्यक्षता कर रहे क़ारी हबीब बांदवी ने दुआ कराई हजारों लोगों ने हाथ उठा कर इस मुल्क के एकता भाई चारे और कोरोना वायरस जैसी बीमारी से शिफा मांगी।जलसे में लोग बड़ी तादाद में शरीक हुए

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *