प्रतापगढ़।
ग्रामप्रधान व बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से बीती रात एक मवेशी की गयी जान। विकासखंड बाबा बेलखरनाथ क्षेत्र के ग्रामसभा गांगपाटी में मनीष खरे के घर के सामने बिजली का तार गिरने से एक मवेशी की मौत हो चुकी। बिजली का तार पूरे तरीके से जर्जर हो चुका था जिसकी सूचना दिलीपपुर पॉवर हाऊस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों व ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार माली को कई बार दी गई। जिसकी कोई भी सुनवाई अभी तक नहीं हुई जिसका नुक़सान मवेशी को अपनी जान चुका कर देना पड़ा।।
Pratapgarh: बिजली विभाग के लापरवाही से गई जान ये समस्या आई सामने , देखे पूरी ख़बर
Date: