UNLOCK-1 : योगी सरकार जान भी और जहान भी के आधार पर देगी छूट, देखे पूरी गाइडलाइन

Date:


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरे देशों को देखें तो कोरोना के मामले में भारत सेफ जोन में है। पीएम पैकेज में कोई भेदभाव नहीं है। यूपी इस पैकेज से संतुष्ट है। हम तेजी से काम कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक रहा। वर्षों से देश के लिए चुनौती बनी बड़ी समस्याओं के हल के लिए उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वह खुद में बेमिसाल है।

योगी ने कहा कि लॉकडाउन 5 का अनलॉक अब कल से खुल रहा है। हम आर्थिक गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं। रेवन्यू बढ़ रहा है। कोई नया टैक्स लगाने का इरादा नहीं है। जान भी और जहान भी को ध्यान में रख कर जनता को और राहत देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि हम मास गैदरिंग को हम हर हाल में रोकेंगे। कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं होगा। छूट इस आधार पर दे रहें कि लोग जागरूक रहें, सतर्कता से रहें। इसी मंत्र से जीना है। यूपी में कोरोना को रोकने में हम अब तक कामयाब रहे।

योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 1 लाख से ज्यादा कोविड बेड हो गए है। 30 जून तक 20 हज़ार टेस्ट प्रतिदिन करेंगे। यह आंकड़ों की बाजीगरी नहीं है। जो ट्विटर पर बहुत टिप्पणी करते हैं उन्होंने गरीबों की मदद नहीं की। किसी को खाने का एक पैकेट तक नहीं दिया।

राज्य में अनलॉक-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि राज्य में अनलॉक-1 के तहत अंतरराज्यीय बस और टैक्सी सेवाएं बहाल की जाएंगी। इसके अलावा लोगों के समूह में जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। सामाजिक दूरी और मास्क अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 7445 मामले सामने आए हैं और इस वायरस से 201 लोगों ने जान गंवाया है। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी करेगी।
केंद्र सरकार ने दी लॉकडाउन में छूट

लॉकडाउन – 4 के खत्म होते ही सरकार ने देश को अब अनलॉक करने की तैयारी कर ली है। लेकिन सभी तरह की पाबंदियां एकसाथ खत्म नहीं की जाएंगी बल्कि तीन चरणों में लॉकडाउन पूरी तरह हटाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की इसके तहत 8 जून के बाद होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल खुल सकेंगे लेकिन शर्तों के साथ। स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा ताकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाए।

देशभर में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला जुलाई में ही किया जाएगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने और सिनेमा हॉल जैसी जगहें आम लोगों के लिए खोलने पर सरकार ने फैसला नहीं किया है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...