Pratapgarh: अम्बिका पटेल को जिन्दा जलाने वाले दो हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस कारण हुई हत्या, देखे पूरी खबर

Date:


अम्बिका प्रसाद हत्याकाण्ड के 02 अभियुक्त

प्रतापगढ़। थाना फतनपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के भुजैनी ग्राम में एक लड़के को पेड़ में बांधकर जिन्दा जला दिया गया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष फतनपुर पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणो ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पुलिस की 02 बोलेरो गाड़ी को आग लगा दिया।

अधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर जांच की गयी तो पाया गया कि पुरानी रंजीश को लेकर रणविजय पटेल पुत्र भगेलूराम पटेल नि0 भुजैनी थाना फतनपुर प्रतापगढ़ के लड़के अम्बिका प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष को, गांव के ही हरिशंकर, शुभम, राममिलन व गांव के अन्य लोगों द्वारा पेड से बांधकर जिन्दा जलाकर मार दिया दिया गया। जिसके संबंध में थाना फतनपुर में आरोपीगण के विरुद्ध पंजीकृत कर 02 अभियुक्त हरिशंकर व शुभम पटेल के गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य अभियुक्तों के भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल लाया गया है, घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद है, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

  1. हरिशंकर पटेल पुत्र मेवालाल नि0 भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ । (गिरफ्तार)
  2. शुभम पटेल पुत्र समर बहादुर नि0 भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।(गिरफ्तार)
  3. राम मिलन पुत्र विजय बहादुर नि0गण भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
    व अन्य लोग समस्त नि0गण भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

घटना का कारण

अभियुक्त हरिशंकर पटेल द्वारा, अपनी बेटी के साथ छेड़-छाड़ एवं उसकी अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) के विरुद्ध दिनांक 01.03.2020 को थाना फतनपुर में मु0अ0सं0- 31/20 धारा 354क, 354ख, 354ग भादवि 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) को थाना फतनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) जेल से दि0 01.04.2020 को जमानत पर बाहर आया था। इसी पुरानी रंजीश के कारण अभियुक्तगणों द्वारा अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) की निर्मम हत्या कर दिये जाने का आरोप है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...