प्रतापगढ़।02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल व लूट का 01 अदद मोबाइल फोन बरामद – *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना बाघराय से उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र बाघराय के काशीपुर बैरियर के पास से मु0अ0सं0 138/20 धारा 341, 392 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 01. उत्कर्ष मिश्रा 02. आलोक दास कोे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल फोन व चोरी की एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। बरामद चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/20 धारा 41, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- उत्कर्ष मिश्रा पुत्र स्व0 पवन कुमार मिश्रा नि0 अतानगर थाना कुण्ड़ा जनपद प्र्रतापगढ़।
- आलोक दास पुत्र पुत्र स्व0 कृष्ण देव दास नि0 बिजली कालोनी कुण्ड़ा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
- 01 अदद चोरी के मोटर साइकिल।
- 01 अदद लूट का मोबाइल फोन वीवो कम्पनी रंग स्लेटी।
- 150/-रू0 लूट के।