दो समुदाय से मामले जुड़ा होने से गांव में पुलिस बल तैनात,
प्रेमी को घर में पकड़ने पर नाराज ग्रामीणों ने की हत्या,
प्रतापगढ़। उदयपुर कोतवाली के उमरार गांव में प्रियंका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसका अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मामला दो समुदाय का होने के कारण से घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार सरोज की बेटी बिट्टू के ननिहाल में रहने वाले गौरीगंज निवासी शौकत अली पुत्र लाल मोहम्मद का वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी दौरान बुधवार रात्रि में शौकत अली अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच रहे थे जिसके भानक जब परिजनों को लगी तो लव को पकड़कर कर लाठी डंडे से जमकर पीटा। वही पिटाई के बाद पहुंचे परिजन घायल अवस्था में शौकत को सांगीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामला दो समुदाय से जुड़े होने की वजह से मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक के साथ भारी फोर्स गांव में तैनात है।
ग्रामीणों व परिजनों ने लाठी-डंडे से की बेरहमी से घंटो तक पिटाई,
पिटाई से घायल प्रेमी ने स्थानीय अस्पताल में तोड़ा दम,
एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर जाँच में जुटी,
उदयपुर कोतवाली के उमरार गांव की वारदात,